आम चुनाव से पहले क्षेत्रीय दलों के एक साथ आने की चर्चा के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 9 मई को बिहार के अपने समकक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि कुमार दोपहर करीब 12 बजे ओडिशा में ‘नवीन निवास’ में पटनायक से मुलाकात करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता ने हाल में घोषणा की थी कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए देश भर में यात्रा करेंगे। नीतीश कुमार पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और वामपंथी नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा से मिल चुके हैं। बीजद प्रमुख पटनायक ने मार्च में बनर्जी से मुलाकात की थी।
कांग्रेस (Congress) आलाकमान से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी एकता को लेकर काफी एक्टिव हो गए हैं. इन दिनों लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात के लिए दौरा कर रहे हैं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नीतीश कुमार ने हाल ही में मुलाकत की थी. इसके बाद पांच मई को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिलने वाले थे लेकिन ओडिशा सरकार से समय नहीं मिलने से यह मुलाकात स्थगित हो गई थी. वहीं, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) से मिलने के लिए सीएम नीतीश कुमार को अब समय मिल गया है. 9 मई को दोनों नेताओं के बीच दोपहर में मुलाकात होगी.
विपक्षी एकता को लेकर बैठकों का दौर शुरू
कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की वकालत की थी. दोनों क्षेत्रीय नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर तैयारी करने की जरूरत पर जोर दिया था. इस मुलाकात को सीएम नीतीश कुमार ने सकारात्मक बताया था. वहीं, बता दें कि ममता बनर्जी ने भी अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी के साथ मार्च महीने इसी तरह की बैठकें की थीं.
कांग्रेस नेताओं से हुई थी मुलाकात
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने पिछले महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही सीएम नीतीश कुमार ने ‘मिशन 24’ के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है. इससे बीजेपी परेशान है. नीतीश की विपक्षी एकता मुहिम देखते हुए बीजेपी भी अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है.
जल्द विपक्षी पार्टियों की होगी बैठक
नीतीश कुमार की विपक्षी एकता का दौर अंतिम कड़ी में पहुंच चुका है. कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर बैठक करेंगी. बैठक कहां होगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन मुख्यमंत्री कहीं न कहीं चाहते हैं कि पटना में ही सभी दलों की बैठक हो. कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार ने इसका संकेत भी दिया था और उन्होंने कहा था कि कई पार्टियों से उनकी बात हुई है. ज्यादातर लोगों की इच्छा है कि पटना में ही सभी पार्टियों की बैठक हो. अभी कर्नाटक में चुनाव होने वाला है. चुनाव के बाद सभी लोगों से बातचीत कर यह तय किया जाएगा कि बैठक कहां होगी.