बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आने से पहले बिहार में जमकर राजनीति हो रही है। पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में 13 मई से लेकर 17 मई तक उनकी हनुमान कथा होने वाली है। सियासत के बीच हनुमान कथा के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को भी आमंत्रण दिया गया है।
15 मई को बाबा धीरेंद्र शास्त्री लोगों के मन के सवाल का जवाब देंगे। भीड़ में से किसी को भी बुलाकर वो उसके मन में चल रही समस्या और उसके समाधान पर बात करेंगे।
इधर, धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी भी की जा रही है। 30 एकड़ में एक नगर बसाया गया है। सिर्फ 3 लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल बन रहा है। इस बात की जानकारी आयोजन समिति के मुख्यालय प्रमुख अमरेंद्र कुमार ने दी।
14 मई को इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी शामिल होंगे। अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मनोज तिवारी भजन गाने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने बिहार के तकरीबन हर नेता को निमंत्रण दिया है चाहे वह किसी दल का हो।

5 हजार स्क्वायर फीट में बनेगा बाबा का स्टेज
धीरेंद्र शास्त्री बाबा के कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से श्रद्धालु आने वाले हैं। इसको लेकर तरेत पाली मठ पर तीन लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। बाबा बागेश्वर के लिए पांच हजार स्क्वायर फीट में स्टेज बनाया जा रहा है।
पार्किंग की व्यवस्था 15 लाख स्क्वायर फीट में की जा रही है। इसके अलावा लोगों के ठहरने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि यहां पर मेडिकल सुविधा से लेकर भंडारे तक की सुविधा है। ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। साथ ही महिलाओं के ठहरने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।
12 मई को कलश यात्रा
धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम से ठीक 1 दिन पहले यानी 12 मई को तरेत पाली से 1 किलोमीटर पहले से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। दावा है कि इसमें करीब 10 हजार से महिलाएं कलश में गंगाजल लेकर सिर पर रख कर चलेंगी। इस कलश यात्रा में हाथी, घोड़ा, बैंड-बाजा भी होंगे।
सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट से तरेत पहुंचेंगे धीरेंद्र शास्त्री
पटना पहुंचने से लेकर तरेत पाली में रहने तक बाबा धीरेंद्र शास्त्री सुरक्षा के कड़े घेरे रहेंगे। बता दें कि उनके आगमन से पहले ही पक्ष और विरोध में काफी बयानबाजी हो रही है। जिसके बाद प्रशासन खास सतर्क है। धीरेंद्र शास्त्री के आने के समय पटना एयरपोर्ट पर ज्यादा भीड़ ना लगे इसकी भी व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही है। हर रोज अधिकारियों की बैठक आयोजन मंडल के साथ हो रही है। ताकि भीड़ प्रबंधन सही तरीके से हो सके। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही अग्निशमन दल और मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी।

मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की रहेगी तैनाती
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पंडाल के अंदर और बाहर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। आयोजन मंडल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले ही प्रशासन को पत्र दिया गया है। हाल ही में अधिकारियों की टीम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया था। भीड़ अधिक होने पर वाहनों की पार्किंग, भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों से जाम की स्थिति ना हो, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। 12 मई को रूट प्लान और मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती से संबंधित आदेश जारी किए जाने की संभावना है।
श्रद्धालुओं के लिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए चलेंगी निःशुल्क बस
आयोजन समिति के मुख्यालय प्रमुख अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना के प्रमुख जगह जहां से लोग सबसे ज्यादा आ सकते हैं, जैसे कि पटना जंक्शन, दानापुर बस स्टैंड, इन जगहों पर मे आई हेल्प यू की व्यवस्था की जाएगी। ताकि लोगों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। वहीं जगह-जगह पर निःशुल्क बसों की व्यवस्था की जाएगी। आयोजन समिति की ओर से अगले 1 से 2 दिन में रूट चार्ट भी जारी कर दिया जाएगा।
बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा मां-बहनों को भूत के नाम पर नचवाते हैं। उनके कपड़े खुल जाते हैं। टीवी पर सब दिखाया जाता है। जो लोग उनके सपोर्ट में हैं। उनके घर की मां-बेटियां बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में क्यों नहीं जाती हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर भी मंत्री ने पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने कहा था कि किसी में दम है तो बिहार में बागेश्वर बाबा को रोक कर दिखाए। सुरेंद्र यादव ने कहा कि मैं उनकी चुनौती स्वीकार करता हूं। मंत्री सुरेंद्र यादव ने शुक्रवार को गया में एक कार्यक्रम के दौरान ये बयान दिया।
नौबतपुर के तरेत पाली मठ के पास श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए तैयार हो रहे कथास्थल का यही नाम रखा गया है। मठ के ठीक सामने करीब 30 एकड़ जमीन में कथा स्थल तैयार किया जा रहा है। यहां 13 से 17 मई तक शाम 4 से 7 बजे तक श्री हनुमत कथा होगी। तीन लाख वर्गफीट में जर्मन पंडाल लगाया जा रहा है। साथ ही पांच हजार वर्गफीट में मुख्य मंच बन रहा है, जहां से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्री हनुमत कथा सुनाएंगे।
15 मई को बाबा का दिव्य दरबार लगेगा। इसमें कोई भी शामिल हो सकता है। लेकिन, दरबार में अर्जी उसी की लगेगी, जिस पर श्री बालाजी भगवान यानी हनुमान जी की कृपा होगी। श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिव्य दरबार में पहले से कुछ तय नहीं होता। मंच से बैठे-बैठे महाराज जी भीड़ से किसी को भी बुलाते हैं और उसके बारे में सारी बातें बताने के साथ उसके मन में उठ रहे सवाल और उसका जवाब भी सुनाते हैं। महाराज जी से वन टू वन मिलने का और कोई जरिया नहीं है।
हर दिन कथा के बाद चलेगा लंगर, महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था
तैयारियों में लगे समाजसेवी अखिलेश कुमार के अनुसार फिलहाल तीन लाख लोगों के आने की उम्मीद को लेकर व्यवस्था चल रही है। पांच एकड़ में महाप्रसाद खाने और दो बीघा में किचन तैयार हो रहा है। पता चला कि आसपास के गांवों से लंगर के लिए अनाज और अन्य सामग्रियां लोग पहुंचाने लगे हैं। कथा के बाद शाम 7 बजे से लंगर चलेगा। महिलाओं के लिए अलग इंतजाम रहेगा।
इस आयोजन को लेकर तरेत पाली के साथ आसपास के तरेत, पाली, हदसपुरा, सिरवर गोपालपुर, चेचौल, चेसी समेत नौबतपुर और बिक्रम के गांवों में खुशी का माहौल है। विजेंद्र कुमार, कमलेश सिंह, संजीव सिंह, शंभू शर्मा, मनीष, शंकर तिवारी, संत जी, गोलू जी आदि ने बताया कि उनके आगमन से इलाका ही नहीं पूरे बिहार में सकारात्मक माहौल बनेगा।
7 हजार पांच सौ कलश के बीच हनुमान जी होंगे विराजमान
कथा स्थल के ठीक सामने उत्तर तरफ मठ परिसर की खाली जमीन में हनुमान जी की विशाल मूर्ति लगाई जाएगी और यहीं सारे कलश रखे जाएंगे। आयोजन से पहले 12 मई की सुबह 5 बजे से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें 7 हजार 500 कलश लेकर महिलाएं पैदल कथास्थल पहुंचेंगी। एनएच 139 पर मोतेपुर गांव के स्कूल के पास सभी महिलाएं जुटेंगी, वही पटना से टैंकर के जरिए लाए गए गंगाजल सभी कलश में भरे जाएंगे। फिर कलश शोभायात्रा गाजा-बाजा व हाथी-घोड़े व ऊंट के साथ निकलेगी और तरेत पाली मठ आकर संपन्न होगी।