प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं. जहां उन्होंने केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार तेलंगाना के नागरिकों के सपनों को साकार करना अपना कर्तव्य समझती है. तेलंगाना पूरे देश में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का लाभ पा रहा है, प्रधानमंत्री ने कहा, कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव देख रही है. भारत अनिश्चितता के इस दौर में उन देशों में से एक है, जो बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में रिकॉर्ड राशि का निवेश कर रहा है . इस साल के बजट में बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए. केंद्र की परियोजनाओं में राज्य सरकार के असहयोग से दुखी हूं. इससे तेलंगाना के लोगों के सपने प्रभावित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद में कहा, “मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि वह तेलंगाना के लोगों के लिए बनाई जा रही विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न न करे.”‘परिवारवाद’ और ‘भ्रष्टाचार’ अलग नहीं है. जहां ‘परिवारवाद’ होता है, वहीं ‘भ्रष्टाचार’ पनपता है. ‘परिवारवाद’ को बढ़ावा देने वाले मुट्ठी भर लोग इस बात की संभावना तलाश रहे हैं कि वे तेलंगाना के लोगों के लिए शुरू की गई परियोजनाओं से कैसे लाभ हासिल कर सकते हैं . जो अपने भ्रष्ट कृत्यों से बचने की कोशिश कर रहे हैं, वे अदालत से सुरक्षा मांग रहे हैं, लेकिन अदालत ने उन्हें झटका देते हुए वापस भेज दिया . ‘परिवारवाद’ तेलंगाना में गरीब लोगों को बांटे जा रहे राशन को भी लूट रहा है. तेलंगाना की तीव्र प्रगति भारत के समग्र विकास के लिए अहम है.
पीएम मोदी ने आज हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस, जो हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर, तिरुपति से जोड़ती है, तीन महीने की छोटी अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी और जिसका सीधा लाभ तीर्थयात्रियों को मिलेगा. पीएम मोदी यहां एम्स बीबीनगर और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
720 करोड़ की लागत से किए जाने वाले सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना इस तरह बनाई जा रही है कि यह विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस हो. यात्रा के दौरान, पीएम मोदी सिकंदराबाद-महबूबनगर परियोजना के दोहरीकरण और विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. लगभग 1,410 करोड़ रुपये की लागत से 85 किमी से अधिक की दूरी तक फैली परियोजना को पूरा किया गया है. यह परियोजना कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और ट्रेनों की औसत गति बढ़ाने में सहायता करेगी. परेड ग्राउंड में सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एम्स बीबीनगर, हैदराबाद की आधारशिला रखेंगे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में पहले कहा गया था कि यह देश भर में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के पीएम के दृष्टिकोण का प्रमाण है. एम्स बीबीनगर को 1,350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है.
एम्स बीबीनगर की स्थापना तेलंगाना के लोगों को उनके दरवाजे पर व्यापक, गुणवत्तापूर्ण और समग्र तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. पीएम मोदी 7,850 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. ये सड़क परियोजनाएं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों के सड़क संपर्क को मजबूत करेंगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायता करेंगी. इसी दिन हैदराबाद दौरे के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के लिए रवाना होने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना पहुंचे। हैदराबाद के बेगम पेट हवाई अड्डे पर गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा उन्होंने 720 करोड़ रुपए की लागत से सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के साथ रेलवे के अन्य प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास किया।
Prime Minister @narendramodi landed in Hyderabad a short while ago. He was received by Governor @DrTamilisaiGuv and other dignitaries. pic.twitter.com/vCfS3gpg9T
— PMO India (@PMOIndia) April 8, 2023
प्रधानमंत्री सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के बाद यहां के परेड ग्राउंड पहुंचे। वे यहां 5 नेशनल हाईवे समेत 13 हजार 360 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे AIIMS बीबी नगर का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1644596493511438336
14 महीने में PM का 5वां दौरा, CM हर बार गैरहाजिर रहे
एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) उनकी अगवानी के दौरान मौजूद नहीं थे। वे पीएम के कार्यक्रम से भी नहीं जाएंगे। पिछले 14 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पांचवां तेलंगाना दौरा है। पांचों बार मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उनकी अगवानी में नहीं आए। KCR ने अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जताई है।
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/VTcyu3rvg0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2023
बंदी संजय कुमार पर एक्शन से सियासत गर्म
मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब तेलंगाना पुलिस ने 10वीं कक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में राज्य के भाजपा अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार को गिरफ्तार किया था। मंगलवार देर रात संजय की गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
भाजपा नेताओं का आरोप है कि राज्य की BRS सरकार ने जानबूझकर प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले बंदी संजय पर यह कार्रवाई की है। बता दें कि मुख्यमंत्री KCR की बेटी के कविता के खिलाफ दिल्ली शराब नीति मामले में ED पूछताछ कर चुकी है।
तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर न्यू टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे
लगभग 3 बजे पीएम मोदी चेन्नई एयरपोर्ट पहुचेंगे। जहां वे न्यू टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद शाम को चेन्नई रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
????LIVE Now????
Prime Minister @narendramodi lays foundation stone/ dedicates various projects in Hyderabad
Watch on #PIB's????
Facebook: https://t.co/ykJcYlNrjj
YouTube: https://t.co/yeCoO2rmFWhttps://t.co/fmHHS2PNJo— PIB India (@PIB_India) April 8, 2023