बिहार के सासाराम जिले में शनिवार की रात हुए बम ब्लास्ट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बीती रात सासाराम के शहजुमा मोहल्ले में हुए बम ब्लास्ट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस बम ब्लास्ट में 6 लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि साहजमा मोहल्ले में मस्जिद के पास एक कैंपस में कुछ लोग बम बना रहे थे। उसी दौरान विस्फोट हुआ। जिसमें एक व्यक्ति का दोनों हाथ ब्लास्ट में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जबकि अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी भेजा गया है। पहले तो सभी को सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। जहां से सबको बनारस भेजा गया। बम बनाने के दौरान घायल हुए लोगों के नाम हैं- मो. इरफान,मो. राशिफ, मो. शहजाद, मो. आदिल, गुलाम हसन और मो. अखलाक।
वहीं, नालंदा में बिहारशरीफ के पहाड़पुरा इलाके में भी शनिवार को दो गुट आमने-सामने आ गए और दोनों गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई। जानकारी के मुताबिक करीब 12 राउंड फायरिंग हुई है, जिससे इलाके में अभी भी दहशत का माहौल है। बिहारशरीफ में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है, जबकि जिले में धारा 144 पहले से लागू है। पुरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स भी शहर में गश्त लगा रहे हैं।
#WATCH | Police personnel deployed in Biharsharif, Nalanda as Section 144 is imposed in the city after a fresh clash erupted last night following violence during Ram Navami festivities#Bihar pic.twitter.com/Th9zffoJFt
— ANI (@ANI) April 2, 2023
बम ब्लास्ट केस में दो गिरफ्तार, एक की मौत
सासाराम बम ब्लास्ट केस में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया पूछताछ जारी है | कल हुए बम ब्लास्ट में 6 लोग घायल हुए थे। हिंसा मामले में अब तक टोटल 32 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, नालंदा में हुई हिंसा के बाद शनिवार को फायरिंग मामले में एक शख्स की मौत हो गई है और दो घायल हैं।
रात में 2-3 जगहों पर घटनाएं हुई लेकिन फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। उपद्रवियों को चिह्नित कर 80 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है। कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, धारा 144 लगाई गई है। आज बाहर से 9 कंपनियां बुलाई गई हैं: शशांक शुभंकर जिलाधिकारी, बिहार शरीफ, नालंदा https://t.co/bymyYu1xd9 pic.twitter.com/9f99xzu1jJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2023
सासाराम में बम ब्लास्ट, 6 लोग घायल
बिहार के सासाराम शहर में शनिवार शाम ताजा हिंसा भड़कने के बाद हुए बम विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है। सासाराम के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा, “सासाराम में बम विस्फोट हुआ था। हादसे में घायलों को बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया था। हम अभी सभी कोणों से जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।”
Bihar | Six persons were injured in an explosion in Sasaram yesterday. As per the police, the incident occurred during the handling of illegal explosives at a private property in the city. Following the incident, the injured were admitted to the District hospital last night. pic.twitter.com/gqwUuEF771
— ANI (@ANI) April 2, 2023
डीएम ने कहा कि, “विस्फोट एक झुग्गी में हुआ था और इलाके से एक स्कूटी भी बरामद की गई है। प्रथम दृष्टया यह एक सांप्रदायिक घटना नहीं लगती है।” घटना के बाद पुलिस टीम, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पैरा मिलिट्री फोर्स ने शनिवार को सासाराम में फ्लैग मार्च किया।
Bihar | There was a bomb blast in Sasaram. Injured people were referred to BHU hospital. We’re investigating all the angles right now. The cause of the blast is unknown: Dharmendra Kumar, Sasaram DM
— ANI (@ANI) April 1, 2023
नालंदा में गोलीबारी
स्थानीय लोगों के अनुसार, बिहार में सांप्रदायिक तनाव शनिवार को फिर से बढ़ गया है। नालंदा के दो इलाकों में दो समूहों में झड़प हो गई, जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। संबंधित क्षेत्रों के स्थानीय लोगों के अनुसार बिहारशरीफ के पहाड़पुर क्षेत्र और सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज इलाके में झड़पें हुईं। बिहारशरीफ सदर अस्पताल के डॉक्टर महेंद्र कुमार ने एएनआई को बताया, “पहाड़पुर इलाके में झड़प के दौरान दो लोगों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
बता दें कि इससे पहले 31 मार्च को नालंदा के बिहारशरीफ, रोहतास के सासाराम में झड़प की सूचना मिली थी, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जाने वाले थे। बिहार के रोहतास में गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा जिले में झड़पों के बाद धारा 144 लागू होने के कारण रद्द कर दिया गया था। बिहार पुलिस के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में रामनवमी समारोह के बाद समूहों के बीच हुई झड़पों के सिलसिले में अब तक कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सासाराम में हुई झड़प के सिलसिले में 18 शामिल हैं। अधिकारियों ने जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। पुलिस ने कहा, “स्थिति शांतिपूर्ण है और यहां धारा 144 लागू कर दी गई है।”
इन सबके बीच देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को पटना पहुंचे हैं और वो रविवार सुबह 11:30 बजे पटना के दीघा में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे नवादा जाएंगे। वहां से लौटने के बाद वो दिल्ली लौट जाएंगे। गृह मंत्री SSB के विभिन्न उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।







