दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी की सरकार का लगातार नौंवा बजट पेश कर दिया है। गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बता दें कि 2022-23 के लिए राज्य के बजट का आकार 75,800 करोड़ रुपये और इससे पहले के वित्त वर्ष में 69,000 करोड़ रुपये था।
बजट की 10 बड़ी घोषणाएं
- वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
- वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने मोहल्ला बस योजना की घोषणा की और कहा कि 2023-24 में 100-ई बस और अगले दो साल में 2,180 बस शुरू की जाएंगी।
- दिल्ली सरकार दिल्ली मेट्रो रेल निगम के सहयोग से अनूठे प्रकार के तीन डबल-डेकर फ्लाइओवर बनाएगी
- गहलोत ने लोक निर्माण विभाग के 1,400 किलोमीटर लंबे सड़क नेटवर्क की मरम्मत करने, 26 नए फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण की घोषणा की
- शहर में 29 नए फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं, 2023 के अंत 1600 ई-बसें लाईं जाएंगी
- शहर से कचरे के तीन पहाड़ हटाने में दिल्ली नगर निगम की हरसंभव मदद की जाएगी
- कैलाश गहलोत ने कहा वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए है
- 16575 करोड़ का शिक्षा का बजट। 4 साल अधिक पुराने शिक्षकों को टेबलेट देंगे। अम्बेडकर स्कूल ऑफ एक्ससेलेन्स की संख्या 37 कर देंगे।
- यमुना की सफाई के लिए 6 पॉइंट एक्शन प्लान लागू किया जाएगा। दो साल के अंदर दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ को हम खत्म कर देंगे।
- 70 नए सड़क को साफ करने वाली मशीन लाएंगे। इसपर 19466 करोड़ का बजट, 10 साल के लिए है। आगामी वर्ष में 2034 करोड़ का बजट