बिहार के सासाराम में शनिवार को जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कई सारे सवाल दागते हुए सीएम से बातें पूछी. चिराग ने शराबबंदी को लेकर उनका घेराव किया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सदन में कहते हैं कि जो शराब पिएगा, वह मरेगा, लेकिन जो शराब पिलाएगा, वह क्या मौज करेगा? कहा कि शराब से लोग मर रहे हैं. उधर, शराब पिलाने वाले लोग मौज कर रहे हैं.
समाधान यात्रा पर भी हमला
चिराग ने शराबबंदी नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में आज जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं. किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. उन्होंने समाधान यात्रा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद एक समस्या हैं और उनके पास लाठी के अलावा कोई ‘समाधान’ नहीं है. आज समस्या का समाधान के लिए जब भी कोई सड़क पर उतरता है, तो सीएम उसका समाधान लाठी से खोजते हैं. शिक्षक से लेकर छात्रों तक की सड़क पर पिटाई होती है.
चिराग की लोगों से अपील






