एआईयूडीएफ (AIUDF) के चीफ बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajma) के बयान के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस पर बीजेपी (BJP) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानबाजी का मकसद समाज में तनाव पैदा करना है. बदरुद्दीन अजमल के साथ-साथ कांग्रेस (Congress)को देश की जनता से तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एआईयूडीएफ के चीफ जिस तरह से गंदी बयानबाजी की है. इससे पूरे हिंदू समाज को गाली देने का काम किए हैं. ये कही से भी बर्दाश्त नहीं है. ये सुनने में भी अच्छा नहीं है. वो क्या संदेश देना चाहते हैं? भारत में पहले से ही शादी को लेकर बहुत से कानून बने हुए हैं. 18 साल से अधिक उम्र की लड़कियां शादी कर सकती हैं. इसमें कई संशोधन भी होते रहे हैं. लेकिन हिंदू समाज को बदनाम करना और फिर मुस्लिम समाज पर बयान देना. वो किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं?