कतर में हो रहे फुटबॉल के महाकुंभ में दो दिन में दो बड़े उलटफेर ने खेल प्रशंसकों को हतप्रभ कर दिया। पहला उलटफेर वाला मैच दो बार की विश्व कप चैंपियन अर्जंटीना और सऊदी अरब के बीच हुआ। इस मैच में अर्जंटीना के मुकाबले कमतर मानी जाने वाली एशिया की टीम सऊदी अरब ने स्टार खिलाडि़़यों से सुसज्जित और करिश्माई खिलाड़़ी लियोनेल मेसी की टीम को २–१ गोल से पराजित कर दिया। कुछ ऐसा ही उलटफेर वाला मैच बुधवार की रात को खेला गया जिसमें जापान की टीम ने चार बार की विश्व कप विजेता टीम जर्मनी को २–१ से शिकस्त देकर विश्व कप प्रतियोगिता के बाकी मैचों को और ज्यादा रोमांचकारी बना दिया है। विश्व कप फुटबॉल के शुरुआती मैच हाल ही में संपन्न टी–२० क्रिकेट वर्ल्ड़ कप के शुरुआती मैच की तरह ही हैं। वहां भी विश्व की जानी–मानी क्रिकेट टीमें मसलन इंग्लैंड को आयरलैंड़ ने‚ श्रीलंका को नामीबिया ने वेस्टइंड़ीज को स्कॉटलैंड़ की टीम ने हरा दिया था। बहरहाल‚ खेल में उलटफेर का अपना रसायन है। अनहोनी का अंदाजा खेल के मैदान पर ही होता है। अब देखना है स्टार खिलाडि़़यों से भरी–पड़़ी टीमें जैसे पुर्तगाल (क्रिस्टियानो रोनाल्ड़ो)‚ ब्राजील (नेमार) आदि की भी अग्निपरीक्षा होनी है। विश्व में खेल की सबसे बड़़ी प्रतियोगिता फीफा कप में अब तक की यात्रा में एशिया की टीमों के प्रदर्शन पर नजर रखने की जरूरत है। सऊदी अरब‚ जापान आदि टीमों की हैरतअंगेज चाल ने प्रतियोगिता की बाकी टीमों को जरूर चौकन्ना कर दिया होगा। हाल के वर्षों में जापान‚ दक्षिण कोरिया‚ ईरान आदि टीमों ने सटीक रणनीति और बेशुमार धन खर्च कर अपने खिलाडि़़यों को विश्व की बेहतरीन टीमों के समकक्ष खुद को स्थापित किया है। एशिया की टीमों के अलावा अफ्रीकी टीमें भी अपनी ताकत और स्टेमिना के दम पर बड़़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती हैं। वैसे अभी अफ्रीकी टीमों के ज्यादातर मैच अभी शेष हैं। दूसरी ओर‚ इन देशों के खिलाड़़ी इंग्लिश लीग में भी शिरकत करते हैं। यानी कहा जा सकता है कि अब नाम के अलावा टीम वर्क की ज्यादा अहमियत है। २९ दिनों तक चलने वाले खेल के इस महाकुंभ में अभी और भी आश्चर्य पल आएंगे। खेल का रोमांच भी यही है।
अपने बच्चों को अग्रेज़ी पढ़ाएंगे, दूसरे के बच्चों को कठमुल्ला, मौलवी बनाएंगे………
यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। पहले ही दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। सदन की कार्यवाही...