राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आज शुक्रवार की शाम दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। सिंगापुर में रह रहीं उनकी बेटी रोहिणी आचार्या उनको किडनी डोनेट करेंगी। 26 तारीख को डॉक्टरों ने उन्हें समय दिया है। ट्रांसप्लांट कब होगा यह डॉक्टर जांच के बाद तय करेंगे। हालांकि अभी लालू प्रसाद डायलिसिस के मरीज नहीं हैं लेकिन उनकी उम्र बढ़ रही है और वे कई बीमारियों से घिरे हैं। इसलिए डायलिसिस की नौबत आए उससे पहले किडनी ट्रांसप्लांट का फैसला लिया गया है। वे हर्ट, ब्लड सूगर आदि कई बीमारियों से पीड़ित हैं इसलिए जब उनकी सेहत बिगड़ती है तो उन्हें आईसीयू में जाना पड़ता है।
जुलाई माह में राबड़ी देवी के आवास में कमरे की सीढ़ी पर वे जब गिरे तो पेनकिलर दवा की वजह से उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई थी। उन्हें पटना के बड़े अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और फिर एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। एम्स दिल्ली में इलाज के बाद वे ठीक हुए। तब घर वाले भी काफी डर गए थे।
रोहिणी आचार्य किडनी दे रहीं
लालू प्रसाद के साथ उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर जा रही हैं। इससे पहले 12 अक्टूबर को लालू प्रसाद सिंगापुर गए थे, वहां उनकी जांच हुई और तय हुआ कि उनकी किडनी ट्रांसप्लांट अभी की जा सकती है। उसी समय बेटी रोहिणी आचार्या की भी जांच हुई थी। लालू प्रसाद और रोहिणी आचार्या दोनों का ब्लड ग्रुप AB+ है। जांच के बाद रोहिणी ने पिता को एक किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई है।
रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा था- ‘ मां-पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। आप सबों की शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है।…. मेरा तो मानना है कि ये तो बस एक छोटा सा मांग का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं। पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। आप सब दुआ कीजिए कि सब बेहतर तरीके से हो जाए और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज बुलंद करें।’
रोहिणी आचार्या लालू प्रसाद की संतानों में से ऐसी हैं जो सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल बयानों से सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं। लालू प्रसाद के खिलाफ बयानों देने वालों को छोड़ती नहीं हैं, तल्ख टिप्पणी करती हैं। एक बार तो सुशील कुमार मोदी ने ट्वीटर पर कुछ समय के लिए उनके एकाउंट को बंद करवा दिया था।
उन नेताओं से की बात, जिन्होंने सिंगापुर में इलाज करवाया
सिंगापुर का सेंटर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। सिंगापुर जाने से पहले लालू प्रसाद ने आरके सिन्हा जैसे नेताओं से उसके नफा-नुकसान के बारे में जान लिया है,जिन्होंने पहले ही सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया है। किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर सिंगापुर का सक्सेस रेसियो भारत से अच्छा है।
सिंगापुर जाने से पहले लालू प्रसाद ने नाराज चल रहे जगदानंद सिंह को भी बुला कर मनाने की कोशिश की है। पार्टी के एकजुट रखने का संदेश तमाम वरिष्ठ नेताओं को दिया है।