गुजरात विधानसभा चुनाव में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) भी अपना कैंडिडेट्स उतराने जा रही है। इसके लिए उसने पूरी तरह से मन बना लिया है। इसकी तैयारी भी मोर्चा के स्तर पर शुरू हो गई है। इस बात की तस्दीक खुद पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ के संरक्षक जीतन राम मांझी ने शनिवार की देर शाम गया में की है। उनका साफ तौर पर कहना है कि आसाम में हमारे लोग तो हैं लेकिन वे अभी चुनाव लड़ने की स्थित नहीं है। लेकिन जहां तक गुजरात की बात है तो वहां हमारे लोग काफी संख्या में हैं। वे पार्टी के बैनर तले आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों जब मैं कच्छ के रण में था तो वहां के लोग बड़ी संख्या में मिलने आए थे। दो दिनों में करीब दो सौ लोग मिले। यही नहीं उन लोगों ने यह भी कहा कि यहां से चुनाव लड़ा जाए। परिणाम बेहतर आएंगे। इस पर हमारी ओर से उन्हें भरोसा दिया गया है कि ‘हम’ वहां से चुनाव लड़ेगा और अपने मजबूत उम्मीदवार को विभिन्न स्थानों से चुनाव मैदान में उतारेगा। साथ ही में उन्होंने यह बताया कि वहां के लोगों को हमने कहा है कि इसी माह के अंत में मैं खुद या फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष गुजरात जाएंगे और अपने लोगों से चुनाव लड़ने की रणनीति पर विचार विमर्श कर चुनाव लड़ने का फाइनल रूप रेखा तय करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह तय है कि ‘हम’ गुजरात विधानसभा चुनाव मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरने जा रहा है।
लेकिन जब उनसे नीतीश कुमार के महागठबंधन का हवाला देते हुए जब यह पूछा गया कि वहां कैसे चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि यदि स्थिति बनती है कि महागठबंधन गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ता है तो ‘हम’ भी अपने दल के लिए सीट मांगेगा। इसमें कोई इफ बट नहीं है। कहीं कोई दिक्कत भी नहीं है। और यदि स्थिति नहीं बनती है तो भी ‘हम’ वहां स्वतंत्रत रूप से चुनाव लड़ेगा। इसकी पूरी संभावना है।





