सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी सोशल मीडिया के जरिए अमिताभ बच्चन को बधाई दे रहे हैं। हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने बर्थडे की रात अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए मुंबई में अपने आवास ‘जलसा’ के बाहर लोगों को धन्यवाद कहा। इस दौरान अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आईं। वहीं सोशल मीडिया पर श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने पिता के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनके साथ उन्होंने खास पोस्ट भी लिखा है।
श्वेता बच्चन ने आबिदा परवीन और नसीबो लाल के गाने के बोल पोस्ट में लिखा हैं, ‘पीरा नु मैं सीने लावां ते मैं हसदी जावां धुप्पां दे नाल लड़ लड़ के मैं लाभियाँ अपनीयां छावां, दुःख वि अपने सुख वि अपने मैं ते बस एह जाना, सब नु समझ के की करना ऐ दिल नु एह समझावां, तू झूम झूम झूम झूम, तू झूम झूम झूम झूम.’ इस पोस्ट के साथ शेयर की गई पहली तस्वीर में श्वेता बच्चन और अमिताभ की बॉन्डिंग दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में बिग बी के साथ श्वेता की बचपन की तस्वीर है जिसमें वह हाथ पकड़े दिख रहे हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में बिग बी अपने दिवंगत माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ नजर आ रहे हैँ।
बिग बी के हैं कई नाम
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कई नाम हैं कुछ लोग उन्हें बिग बी तो कुछ एंग्री यंगमैन कुछ शहंशाह तो कुछ डॉन कहकर पुकारते हैं। अमिताभ बच्चन का साल 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से शुरू हुआ फिल्मों का सफर ब्रह्मास्त्र और गुडबाय तक जारी है। आने वाले समय में भी अमिताभ बच्चन की 4-5 फिल्में रिलीज को तैयार हैं। अमिताभ बच्चन 80 की उम्र में भी काम के मामले में आजकल के स्टार्स को टक्कर देते हैं। अमिताभ को खाली घर में बैठना नहीं पसंद वह हमेशा काम करना चाहते हैं। टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक हर जगह अमिताभ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी पुरानी यादें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर अभिषेक ने की ये तैयारियां
अमिताभ बच्चन के इकलौते और लाडले बेटे अभिषेक बच्चन ने अपने पिता के 80 वें जन्मदिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक्टर अपनी मां जया बच्चन के साथ बिग बी को सरप्राइज देने के लिए कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंच गए, जहां इन तीनों ने मिलकर कई पुरानी यादें ताजा की। अभिषेक बच्चन ने केबीसी 14 के एपिसोड का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस चीज को छुपाने के लिए खूब सारी प्लानिंग और बहुत सारी मेहनत करनी पड़ी, इसके अलावा इसे सही तरह से करने के लिए हमने बहुत सारी रिहर्सल भी की। लेकिन जैसा मैंने कहा कि वह इससे कम डिजर्व भी नहीं करते। ये बहुत ही इमोशनल मोमेंट हैं, जहां डैड उस जगह पर अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिस जगह से वह सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, जोकि उनका वर्क प्लेस है। मैं सोनी टीवी और केबीसी की पूरी टीम का ये दिन खास बनाने के धन्यवाद करता हूं’।
श्वेता बच्चन ने शेयर की प्यारी सी तस्वीरें
श्वेता बच्चन ने भी अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ उनके जन्मदिन के खास मौके पर एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। पहली फोटो में जहां श्वेता बड़े ही प्यार से अपने पिता के गाल पर किस करती दिखाई दे रही हैं, तो वही दूसरी तस्वीर में बिग बी ने बड़े ही प्यार से नन्ही श्वेता का हाथ थामा हुआ है। वही अन्य तस्वीर में शहंशाह पिता हरिवंशराय बच्चन और मां तेजी बच्चन के साथ कैमरे को देखते हुए पोज कर रहे हैं। इन सभी फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक कविता लिखी और इसी के साथ उन्होंने पिता को बधाई देते हुए लिखा, ‘मेरे ग्रैंड ओल्ड मैन के लिए, 80 वां जन्मदिन मुबारक हो’।
नव्या नंदा ने अपने नाना को बताया बेस्ट
अमिताभ बच्चन के बच्चों के अलावा उनकी नाती नव्या नंदा भी एक्टर के 80वें जन्मदिन पर काफी इमोशनल हो गईं। अपने नाना अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर नव्या ने उनके साथ एक बहुत ही प्यारी बचपन की तस्वीर शेयर की। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ नव्या ने अपने कैप्शन में अग्निपथ फिल्म की कविता ‘तू थकेगा नहीं, तू रुकेगा नहीं’ शेयर की। इसके साथ ही नव्या ने लिखा, ‘आप जैसा ना कभी कोई था और ना ही कभी कोई आपकी तरह हो सकता है। जन्मदिन मुबारक हो नाना।