सुपौल में सुबह-सुबह सड़क के किनारे चार युवकों का शव बरामद हुआ है. चार युवकों का शव एक साथ बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. घटना इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. उधर, घटना से गुस्साये परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की.
दरअसल रविवार की सुबह सुपौल जिले के वीरपुर में चार युवकों की लाशें मिली. सभी की लाशें भीमपुर-वीरपुर रोड पर मिली. एक साथ चार लोगों की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने विरोध स्वरुप वीरपुर बाजार को बंद करा दिया. इस दौरान सभी लोग वीरपुर थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे.
जानकारी के मुताबिक सभी मृतक युवक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले हैं. मामले की जानकारी जैसे ही अन्य लोगों को मिली लोगों का विरोध बढ़ता गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने वीरपुर थाने का घेराव करने के बाद जमकर पत्थरबाजी की साथ ही वरीय अधिकारियों की गाड़ियों को भी निशाना बनाया. लोगों के इस हमले में एसडीएम और डीएसपी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.
पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लोगों को नियंत्रित करने के लिए 10 से 12 राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े हैं, साथ ही लोगों पर लाठीचार्ज भी किया गया है. फिलहाल पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी है और प्रशासन लोगों को शांत कराने में जुटा हुआ है. चारों युवक की मौत की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है.







