देश के गृह मंत्री अमित शाह आगामी 23 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। इस क्रम में वह पूर्णिया और किशनगंज जिलों का दौरा करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को पूर्णिया में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पूर्णिया और आसपास के जिलों और मंडलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई बैठक में शामिल होंगे। अगले दिन यानी 24 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री की सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें वह सीमांचल के हालात को समझने की कोशिश करेंगे। 24 सितंबर को ही शाम के वक़्त किशनगंज जिला के मंडल और जिला पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को सुनेंगे।
बीजेपी लगातार कह रही है कि सीमांचल इलाके के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार में मुस्लिम आबादी काफी तेजी से बढ़ रही है। उनका मानना है कि सीमांचल के इलाके में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीजेपी नेता का यह भी कहना है कि सीमांचल के इलाके में बसे बिहार के मुसलमान ही रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों को बसाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि किशनगंज में जहां मुसलमानों की जनसंख्या 75 फ़ीसदी से अधिक हो चुकी है, वहीं पूर्णिया में भी मुसलमानों की आबादी 50 फ़ीसदी से अधिक तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही अररिया और कटिहार में भी मुसलमानों की संख्या अप्रत्याशित ढंग से बढ़ी है। बीजेपी नेता का यह भी कहना है कि सीमांचल के इलाके में मस्जिदों की संख्या ढाई गुणा बढ़ गई। है इसके अलावा मदरसों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। उनका यह भी कहना है कि कई ऐसे इलाके हैं, जहां मुसलमानों की आबादी भी नहीं है वहां भी मस्जिदों का निर्माण करने के साथ मदरसों को खोला गया है।
बिहार की NDA सरकार में नीतीश मंत्रिमंडल के सदस्य और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रहते रामसूरत राय भी कह चुके हैं कि पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज में एक विशेष समुदाय के स्थानीय लोगों की ओर से बाहरी लोगों का घुसपैठ कराया जा रहा है। तत्कालीन बिहार सरकार में मंत्री रहे बीजेपी नेता रामसूरत राय ने कहा था कि उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया था कि घुसपैठियों की ओर से विदेशी पैसे का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर जमीनों को भी खरीदी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ दलालों की ओर से फर्जी कागजात के आधार पर घुसपैठियों को जमीन उपलब्ध कराई जा रही है।
एक माह के अंदर केंद्रीय मंत्रियों का सीमांचल में दौरा करना क्या संकेत दे रहा है। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सदस्य अंजू बाला के बाद गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय का सीमांचल में एक सप्ताह के अंदर दौरा हो चुका है। आगामी सितंबर माह में गृहमंत्री अमित शाह पूर्णिया में एक जनसभा करेंगे। अमित शाह की इसी जनसभा से बिहार को साधने की शुरुआत की जाएगी। जहां 23 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा होगी वहीं 24 सितंबर को गृहमंत्री किशनगंज रहेंगे। माना जा रहा है कि यहां अमित शाह मिशन बिहार शुरू करेंगे।
किशनगंज जिले में बीजेपी की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। एक एमएलसी को छोड़ दें तो यहां से न तो बीजेपी का कोई विधायक है और न ही कोई सांसद है। किशनगंज जिले की 4 विधानसभा सीटों में 3 पर आरजेडी (दो AIMIM विधायक) और एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। जबकि 2019 लोकसभा चुनावों में मोदी की जबरदस्त लहर के बावजूद भी किशनगंज लोकसभा सीट कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद जावेद ने जीती थी। पूरे बिहार में महागठबंधन की एकमात्र जीती हुई लोकसभा सीट किशनगंज ही थी।