विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग‚ बिहार के अंतर्गत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा ‘कौशल जागरूकता रथ’ (स्किल मोबाइल वैन) को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान‚ पटना से मंत्री जिवेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बिहार के युवाओं में डायनामाइट जैसी क्षमता है‚ जिसे सकारात्मक ऊर्जा के साथ उन्हें कौशल से युक्त किया जाय‚ तो प्रदेश का विकास तेजी से होगा और इस दिशा में बिहार कौशल विकास मिशन निरंतर कार्य कर रहा है।
इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द कुमार चौधरी‚ निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण राजीव रंजन‚ निफ्ट पटना के निदेशक संजय श्रीवास्तव‚ नाईलेट पटना के निदेशक डीके मिश्रा‚ बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक‚ अतुल रंजन‚ राकेश रंजन‚ मिशन प्रबंधक (कार्यक्रम क्रियान्वयन) समेत ७ नामचीन गैर वित्तीय कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे जिन्होंने बिहार कौशल विकास मिशन के साथ एमओयू साइन किया है। कौशल जागरूकता रथ प्रदेश के सभी कमिश्नरियों और जिलों से होते हुए प्रखंड स्तर पर स्थापित कौशल विकास केंद्र से होते हुए गुजरेगा। इसका मकसद बिहार विकास कौशल मिशन के कार्यों के साथ युवाओं को कौशल विकास के कार्यक्रम के प्रति अवगत कराना है। कौशल रथ ऑडियो/वीडियो (कौशल से संबधित फिल्में‚ आवश्यक जानकारी से जुडे चलचित्र) के साथ सूचना और शिक्षा से सबंधित हैण्डबिल से लैस है‚ जिससे तत्काल और भविष्य में युवा अपनी क्षमता के अनुरूप कौशल को चुनकर लाभ ले सकेंगे। इससे पूर्व मंत्री जिवेश कुमार ने दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान के सभागार में आयोजित विशेष आयोजन के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया में आज सबसे ज्यादा युवा शक्ति भारत में है और भारत में सबसे ज्यादा युवा शक्ति बिहार में है। इसलिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार कौशल विकास मिशन के जरिए युवाओं को कौशल से लैस कर उन्हें हुनरमंद बनाने का का बीडा उठाया है। मंत्री ने कहा कि बिहार के युवाओं में डायनामाइटजैसी क्षमता है‚ जिसे सकारात्मक ऊर्जा के साथ उन्हें कौशल से युक्त किया जाय‚ तो प्रदेश का विकास तेजी से होगा और इस दिशा में बिहार कौशल विकास मिशन निरंतर कार्य कर रहा है। मंत्री ने कहा कि जिस देश के पास हुनरमंद युवाओं की ताकत है‚ उससे समृद्ध कोई हो नहीं सकता है। यही वजह है कि बीते कुछ सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्किल के मामले में देश की रैंकिंग सुधरी है। मौके पर श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षित युवा बल आज समय की मांग है। इसी को ध्यान में रखकर बिहार सरकार बिहार कौशल विकास मिशन के जरिए युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चला रही है। इसमें मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है‚ जिसका लाभ बिहार के युवाओं को दूरगामी मिलने वाला है। प्रधान सचिव ने कहा कि हुनरमंद युवाओं की डिमांड विदेशों में भी खूब है। इसको ध्यान में रखकर यूपी और केरल की तर्ज पर बिहार में भी ओवरसीज नियोजन ब्यूरो खोले जाएंगे‚ जो कौशल युक्त युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने में मदद करेंगे। साथ ही माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर बनाने का प्लान है। उन्होंने कहा कि इंडिया स्किल के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी बिहार के बच्चों ने सराहनीय योगदान दिया है।