उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में शामिल अभ्यर्थियों के परिणाम जारी कर दिए गए है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का रिजल्ट नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज द्वारा आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया गया. इस परीक्षा में करीब 19 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. मगर इस बीच साइट क्रैश हो जाने से कई उम्मीदवारों को परिणाम की जानकारी नहीं मिल सकी है. यूपीटीईटी रिजल्ट शुक्रवार दोपहर को घोषित कर दिया गया है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परिणाम जारी किया है. प्राइमरी में 38% और अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास हुए हैं.
रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए तो ऐसे मिलेगा रिजल्ट
जो उम्मीदवार अपना रोल नंबर और पासवर्ड की जानकारी भूल गए हैं, वे रिजल्ट जांचने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दोबारा जनरेट कर लें। इसके लिए प्रक्रिया इस प्रकार है।
1: आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
2: अब यूपीटीईटी परीक्षा लिंक पर क्लिक करें.
3: स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक को ओपन करें.
4: अब फॉरगॉट रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर लिंक पर क्लिक करें.
5: अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
6: सबमिट करें और रजिस्ट्रेशन नंबर रीजनरेट करें.