उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत दिलाने वाले पुष्कर सिंह धामी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा सहित कई अन्य केंद्रीय नेता मौजूद रहे। समारोह में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
उत्तराखंड: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा ले रहे हैं। pic.twitter.com/e4AgaYcWf6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2022
प्रदेश में मिथक को तोड़ते हुए जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश दिया है, इसलिए नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी ऐतिहासिक, भव्य और दिव्य था जिसके लिए जोरों पर तैयारियां की गईं। हाल ही में घोषित विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा ने 70 में से 47 सीट पर जीत हासिल किया और दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई।
उत्तराखंड: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। pic.twitter.com/wSLQ1lEyTL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2022
नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में साधु संतों को भी इस समारोह के लिए बुलाया गया है. पुष्कर धामी के सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही कैबिनेट के अन्य मंत्री भी शपथ लेने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में 20 से 25 हजार लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान है. देहरादून के परेड ग्राउंड में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान सुबह से ही भाजपा के कार्यकर्ता मौके पर जुटना शुरू हो गए हैं. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दोपहर 2.30 बजे होगा.
उत्तराखंड: राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचे। pic.twitter.com/iCKxNGB3Sb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2022
तैयारियां हुई तेज
23 मार्च को 1.30 बजे पुष्कर धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दोपहर दो बजे तक देहरादून पहुंच सकते हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री के आने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करनी शुरू कर दी गई हैं. वहीं, प्रशासन ने कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने इस बात की जानकारी दी.
जनता से किए हुए वादा करेंगे पूरा
इससे पहले विधायक दल के नेता के तौर पर धामी के नाम की घोषणा के बाद उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले जनता के साथ जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा. धामी ने कहा कि उत्तराखंड को एक पारदर्शी सरकार मिलेगी. इसके साथ विकास का पहिया रुका ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड पीएम मोदी के सपनों की राह पर आगे बढ़ेगा. इस दौरान धामी ने कहा कि वह पीएम मोदी और उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने भाजपा को दो तिहाई बहुमत और मुझ पर विश्वास जताया.