बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज यानी 16 मार्च बुधवार को कक्षा 12वीं (Bihar Board Intermediate Exam) का रिजल्ट (Bihar Board BSEB 12th Result 2022) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) के लिए शामिल हुए हैं, वे Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Bihar Board BSEB 12th Result 2022) चेक कर सकते हैं. इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary), BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) और अपर मुख्य सचिव संजय कुमार (Sanjay Kumar) भी मौजूद रहे.
बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजों में कुल 80.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 82.39 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं, जबकि 78.04 फीसदी छात्र पास हुए. इसके अलाव , कॉमर्स में 90.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. साइंस में 79.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. आर्ट्स में 79. 53 प्रतिशत बच्चे पास हुए.
बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजों को जारी किया है. इनकी परीक्षाओं का आयोजन एक से 14 फरवरी के बीच किया गया था. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच में आयोजित की गई थीं. बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 13.5 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इससे पहले तीन मार्च को को बोर्ड ने आंसर की जारी की थी.
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2022 से शुरू हुई थी और 14 फरवरी तक चली थीं। 12वीं की परीक्षा के लिए राज्यभर के 13 लाख 45 हजार 939 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे। लगातार तीन सालों में तो स्थिति ऐसी रही है कि हर बार रिजल्ट मार्च माह में ही जारी हुआ है।
वर्ष 2019 में समिति प्रशासन ने 30 मार्च 2019 को जारी कर दिया जबकि 2020 में सबसे पहले 24 मार्च को ही रिजल्ट जारी किया गया। तब कोविड की शुरुआत ही हुई थी लेकिन इसका असर इंटर के रिजल्ट पर नहीं पड़ा। इसके बाद 2021 में भी कोविड के बीच दौर में भी परीक्षा फरवरी में हुई और रिजल्ट 26 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया।
कैसे देखें इंटरमीडिएट का रिजल्ट, जानिए प्रक्रिया
- बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर दाहिनी तरफ Result का ऑप्शन मिलेगा।
- Result पर क्लिक करें। इसके बाद कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे। इनमें BSEB inter exams 2022 Result का लिंक भी खुलगा।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां रोल नंबर, जन्म तिथि आदि मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
- रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। आप इसे प्रिंट कर सकते हैं।
15 हजार शिक्षक को मूल्यांकन में लगाया गया था
15 हजार शिक्षकों ने इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन किया है। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर छह कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए थे। यहां मूल्यांकन के साथ-साथ कंप्यूटर ऑपरेटर अंक को भी अपलोड करते चले गए। इसमें किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए बोर्ड ने अपना सॉफ्टवेयर विकसित किया था।
कई राज्यों में अभी तक परीक्षा भी नहीं हुई
एक ओर बिहार बोर्ड ने इंटर के साथ मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा भी पूरी कर ली है तो दूसरी ओर कई राज्यों में इंटर की परीक्षा अब तक समाप्त ही नहीं हुई है। कुछ राज्यों में तो इंटर की वार्षिक परीक्षा अभी तक शुरू भी नहीं हुई है। पड़ोसी राज्य झारखंड में तो इंटर की परीक्षा ही इस माह के आखिरी हफ्ते में शुरू हो रही है। जबकि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंटर की परीक्षा होना तय था और इंटर की परीक्षाएं अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक चलेगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी यही हाल है।
अन्य राज्यों में 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल
- मध्य प्रदेश 17 फरवरी से 12 मार्च
- छत्तीसगढ़ दो मार्च से 30 मार्च तक
- उत्तर प्रदेश 24 मार्च से 20 अप्रैल
- झारखंड 24 मार्च से 25 अप्रैल
- राजस्थान 24 मार्च से 26 अप्रैल