लोजपा रामविलास के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. बिहार की सरकार महिला सशक्तिकरण का ढोंग कर रही है. इस सरकार के कार्यकाल में कई सेंटर होम की घटनाएं हुई हैं. छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार किया गया है.ये भी पढ़ें: चाचा पारस से अब सीधी लड़ाई लड़ने जा रहे चिराग! क्या छीन लेंगे पिता की सौंपी हुई ‘विरासत’?जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि महिलाओं पर सड़कों पर लाठीचार्ज किया गया है. ऐसी सरकार महिला सशक्तिकरण की बात कह रही है. बिहार सरकार लगातार महिलाओं का अपमान कर रही है. भागलपुर विस्फोट कांड को लेकर भी उन्होंने सरकार पर तंज कसा. चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह राज्य में अपराध बढ़ा है, उस पर सरकार मौन रहती है. उससे स्पष्ट है कि अपराध सरकार के काबू में नहीं है. चिराग आज भागलपुर जा रहे हैं.
5 सीटों के लिए LJPR ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधान परिषद चुनाव में 10 से 11 उम्मीदवार हमारी पार्टी के होंगे. हमारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने अभी पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है. बहुत जल्द अन्य उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा हो जाएगी. उनसे जब पूछा गया कि सदन में बीजेपी के विधायक लगातार कह रहे कि मुस्लिमों से वोट देने का अधिकार छीना जाए, चिराग पासवान ने कहा कि यह बयान शर्मनाक है. इस तरह के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी को अपने विधायकों पर कार्रवाई करनी चाहिए.