मुजफ्फरपुर से से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने एक बार फिर से वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी पर निशाना साधा है. अजय निषाद ने में कहा कि मुकेश सहनी घोषणा कर गए थे कि उत्तर प्रदेश में 165 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. लेकिन हुआ क्या. मात्र 105 पर उनका उम्मीदवार आया, 55 पर उनका नामांकन खारिज हो गया, अब 50 सीट पर लड़े हैं. इससे पता चलता है कि वह पार्टी कितनी सिंसियर है.
अजय ने मुकेश पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी का 50% तक नामांकन ही ख़ारिज हो जाए वह पार्टी कितनी सीरियस चुनाव लड़ रही है वो दिख रहा है. मुकेश सहनी यूपी में भाजपा का आंशिक नुकसान भी नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने यूपी में जो किया है उसका जुर्माना उन्हें भरना पड़ेगा. अजय निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश चुनाव में तो शेर बन रहे थे लेकिन अब जबकि चार महीने बाद जुलाई में उनका एमएलसी का टर्म पूरा हो रहा है, इसलिए बीजेपी के सामने गिड़गिड़ाने के अलावा उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है.
अजय निषाद ने कहा कि इस पर फैसला बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लेगा लेकिन मेरा अनुमान है कि अब उनको कहीं से कुछ भी मिलने वाला नहीं है. मुकेश सहनी के 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार उतारने के फैसले और बोचहा विधान सभा सीट के उपचुनाव को लेकर अजय निषाद ने दोहराया कि बोचहा सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी. जहां तक एमएलसी चुनाव का सवाल है तो 14 मार्च तक नामांकन है आज 9 तारीख हो गया तो 5 दिन में पहले सूची जारी करें सभी 24 सीटों पर.
अजय निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी को एमएलसी चुनाव के लिए 24 सीटों पर उम्मीदवार ही नहीं मिलेगा. अजय निषाद ने साफ किया कि मुकेश सहनी का और हम लोगों का रास्ता अलग अलग है. बाकी जो भी निर्णय इस बारे में होगा वह सिर्फ नेतृत्व तय करेगा.