शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षकों को शराबबंदी कानून को लेकर शराब पीने वालों एवं शराब आपूर्तिकर्ताओं की धरपकड़ करने के संबंध में कोई भी निर्देश नहीं दिया गया है। हालांकि पदाधिकारियों को पत्र लिखकर शिक्षा समिति और शिक्षकों को शराबबंदी को लेकर जागरूकता लाने का आदेश दिया गया है। मंत्री बिहार विधान परिषद में कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा के तारांकित का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को शराब पकड़ने के काम में लगाने का कोई निर्देश नहीं दिया है। इस तरह के कार्य में यदि शिक्षकों को लगाया जाएगा तब यह गंभीर मामला हैै‚ लेकिन उन्हें लगाया नहीं गया है। विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर शराबबंदी की नीति के संबंध में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेवार नागरिक से भी इसी तरह की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भी एक जिम्मेदार नागरिक हैं और ऐसे में उन्हें भी शराब के स्टॉकिस्ट या फिर गैरकानूनी धंधे में संलिप्त लोगों की जानकारी मिलती है तो वह भी दे सकते हैं। ऐसे लोगों का नाम गुप्त रखा जाएगा। जदयू के संजीव कुमार‚ जदयू के संजीव श्याम सिंह‚ सीपीआई के केदारनाथ पांडे़य‚ सीपीआई के प्रोफेसर संजय कुमार सिंह‚ कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा आदि ने सरकार से आदेश वापस लेने की मांग की।
बिहार विधानसभा में आज राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर बवाल , राबड़ी देवी और तेजस्वी ने नीतीश से इस्तीफे की मांग की.
बिहार विधानमंडल की दो सदनों विधान परिषद और विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो को लेकर...