खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अधीन हितग्राहियों की भूमिका पर राज्य स्तरीय परामर्श कार्यक्रम का आयोजन गांधी संग्रहालय पटना बिहार में आयोजित किया गया ।
बिहार में पोषण एवं खाद्य सुरक्षा हेतु सामुदायिक प्रयास 2022 के तहत विकास संवाद , सेंटर डायरेक्टर एवं अभियान संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया गया ।
इस अवसर पर सहभागिता के जरिए समुदाय आधारित समावेशी और टिकाऊ खाद्य सुरक्षा मॉडल हेतु किए जा रहे पायलट प्रयोग से प्राप्त अनुभव को अवगत कराया गया ।
जहानाबाद और सीतामढ़ी से पहुंची महिला समूह की सदस्यों में सुशीला देवी , सीतामढ़ी जिन्होंने खाद्य असुरक्षा से खुद को एवं परिवार को बाहर निकालने में सफल रही है । संस्था से जुड़कर पोषण वाटिका और खेती से सफलता प्राप्त की । जबकि जहानाबाद से आई सिमरन देवी अभियान से जुड़कर समूह निर्माण के कार्य में लगे रहे और आज यह अपनी पंचायत की मुखिया चुनी गई है ।
सेंटर डायरेक्टर महासचिव प्रमोद शर्मा अपने संबोधन में परामर्श कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से हमें और ऊर्जा और उत्साह मिलती है । भावेश जहां मरियावाला हेल्थ इनीशिएटिव बिहार एवं दीपेश हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन बिहार डॉक्टर पीयूष शर्मा, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन आईएसएस मुंबई से आए प्रतिनिधियों ने लोक स्वास्थ्य एवं बाल पोषण पर बिहार सरकार के पोषण अभियान कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसमें सामुदायिक प्रयासों के नतीजों से प्राप्त महत्व को भी सराहा की कैसे समुदाय आज सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को जमीनी स्तर पर समझता है बल्कि इसे अपनाकर भोजन एवं स्वास्थ्य समस्याओं पर भी नियंत्रण पाया है ।
आंगनबाड़ी केंद्र एवं सामुदायिक भागीदारी से नवजात शिशुओं के जीवन प्रत्याशा दर बढ़ने पर काम करने पर जानकारियों को भी साझा किया गया । सेंटर डायरेक्टर प्रमुख सीतामढ़ी और जहानाबाद से प्राप्त अनुभव एवं प्रक्रिया उन्नत नतीजों के आंकड़ों से सभी को अवगत कराया कि कैसे पोषण पुनर्वास पुनर्वास केंद्र एक अहम भूमिका निभाते हैं । लेकिन आज हमारे प्रयास से पोषण पुनर्वास केंद्र भेजे जाने वाले बच्चों की संख्या दहाई में भी नहीं है । इसका प्रमुख कारण हमारे कार्यकर्ता आईसीडीएस, पीडीएस, गर्भवती माताओं, दूध पिलाने वाली माताओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की नियमित निगरानी एवं सहयोग का नतीजा है ।
इस अवसर पर अभियान जहानाबाद चंद्र भूषण कुमार ने बताया कि पोषण एवं स्वास्थ्य की दिशा में समुदाय बेहद सजग हुई है । आज पीडीएस, आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मध्याहन भोजन के लाभन्तुकों की संख्या बढ़ी है । कुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ी है ।
इस अवसर पर गरिमामई उपस्थिति में राज्य परियोजना समन्वयक आद्री बिहार के मुजाहिद आलम, विकास संवाद राज कार्यक्रम समन्वयक सोहैल अख्तर ने बताया कि कुपोषण एक सामाजिक समस्या है इससे समग्र प्रयासों से मिलकर दूर किया जा सकता है । इस अवसर पर सुधीर कुमार विकास संवाद समिति राज समन्वयक भोपाल ने बताया कि ऐसे करोना काल में जहां लोगों के सामने भूख से निजात पाने के प्रयास में गरीब समुदाय परेशान रहे वहीं संस्था द्वारा लक्षित समुदाय ने किचन गार्डन मुर्गी पालन एवं कृषि के बदौलत कुपोषण की पोषक तत्वों की जरूरतों की पूर्ति एवं पोषाहार के रूप में उत्पाद का उत्पादन खुद के प्रयास से करने में सफल रहे हैं ।
इस अवसर पर रमेश ठाकुर समाजसेवी , सुरेश कुमार कार्यकारी निदेशक सेंटर डायरेक्टर, अनिल कुमार शर्मा कार्यक्रम सचिव सेंटर डायरेक्टर, अशोक कुमार सेंटर डायरेक्टर, संदीप कुमार जिला समन्वय सीतामढ़ी , राजेश कुमार सेंटर डायरेक्टर, स्वर्ण प्रभात जिला समन्वय जहानाबाद, किशोर कुमार , गायत्री देवी, शैलेंद्र कुमार जहानाबाद , आदी शामिल रहे ।