विधानसभा
सदन की बैठक ११ बजे शुरू होगी
प्रश्नोत्तर
अल्पसूचित एवं तारांकित प्रश्न तथा उनके उत्तर। ध्यानाकर्षण सूचनाएं तथा उसपर सरकार का वक्तव्य
राज्य के निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस पढाई के लिए फीस कैपिंग लाने तथा सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों की संख्या बढाने के संबंध में। सिवान जिलान्तर्गत हसुआ बदली से बंकामोड होकर शाहपुर प्रतापपुर चीनी मिल तक ग्रामीण कार्य विभाग की सडक को पथ निर्माण विभाग में लेकर चौडीकरण किये जाने के संबंध में।
वित्तीय कार्य
वित्तीय वर्ष २०२१–२२ के आय–व्ययक से संबंधित तृतीय अनुपूरक व्यय विवरण का उपस्थापन।
वित्तीय वर्ष २०२२–२३ के आय–व्ययक पर सामान्य विमर्श
विधान परिषद
सदन की बैठक १२ बजे प्रारंभ होगी।
प्रश्नोत्तर
बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड़‚ पटना के वित्तीय वर्ष २०१४–१५‚ २०१५–१६ एवं २०१६–१७ के वार्षिक प्रतिवेदन की एक–एक प्रति का सदन की मेज पर रखा जाना।
बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड़‚ पटना के वित्तीय वर्ष २०१४–१५‚ २०१५–१६ एवं २०१६–१७ के वार्षिक प्रतिवेदन की एक–एक प्रति का सदन की मेज पर रखा जाना।
ध्यानाकर्षण
राज्य के विकास को अतिरिक्त संसाधन के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध करने के संबंध में।
राज्य के दिव्यांगजनों की ४६ सूत्री मांगों को पूरा करने के संबंध में।
वित्तीय वर्ष २०२१–२२ के आय–व्ययक से संबंधित तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन
वित्तीय वर्ष २०२२–२३ के आय–व्ययक पर सामान्य वाद–विवाद।