कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि मोदी सरकार में देश दो हिंंदुस्तान में बंट गया है। एक अमीरों का हिंदुस्तान और दूसरा गरीबों का हिंदुस्तान। यह खाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस खाई को पाटा नहीं गया तो देश का बहुत बड़़ा नुकसान होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बुधवार से शुरू हुए धन्यवाद प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। राहुल गांधी के बयानों की निंदा करने के लिए सरकार को तीन मंत्रियों को मैदान में उतारना पड़़ा। राहुल गांधी ने कहा‚ राष्ट्रपति के अभिभाषण में कई रणनीतिक मुद्दों को नहीं छुआ गया है। कई प्रमुख चुनौतियों का उल्लेख नहीं हुआ। तीन बुनियादी विषयों पर इसमें बात नहीं हुई। गांधी ने कहा‚ सरकार की नीतियों के कारण भारत दो हिस्सों में बंट गया है। अब दो भारत है। एक अमीरों का हिंदुस्तान है‚ दूसरा हिंदुस्तान गरीबों के लिए है। इनमें खाई बढ़ती जा रही है। राहुल ने कहा‚ प्रधानमंत्री को सुझाव देता हूं कि दो हिन्दुस्तान को साथ लाने की दिशा में काम करें‚ जिसे उनकी सरकार ने सृजित किया है।
उन्होंने कहा‚ अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं है। यह सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। प्रयागराज में ट्रेन जलाने की घटना का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा‚ आज देश का युवा रोजगार ढूंढ रहा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया‚ पिछले साल तीन करोड़़ युवाओं को रोजगार गंवाने पड़़े। बीते ५० साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में आज है। इस सरकार ने असंगठित क्षेत्र और छोटे कारोबारों पर आक्रमण किया। नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी लागू करके आक्रमण किया गया। उन्होंने दावा किया कि असंगठित क्षेत्र में ‘मेक इन इंडि़या’ लागू हो ही नहीं सकता है। इस क्षेत्र को बर्बाद कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया‚ संप्रग सरकार ने १० साल में २७ करोड़़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था‚ लेकिन इस सरकार ने २३ करोड़़ लोगों को गरीबी में पहुंचा दिया।
राहुल गांधी ने दो उद्योगपतियों का उल्लेख करते हुए कहा‚ कोरोना के समय कई वैरिएंट आते हैं‚ लेकिन ‘ड़बल ए’ वैरिएंट है जो देश की अर्थव्यवस्था में बढ रहा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार की विदेश नीति फेल हो गई है। इसी कारण गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी अतिथि नहीं आया। गांधी के बयानों से सरकार तिलमिला गई है। सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी‚ कानून मंत्री किरेन रिजीजू और विदेशमंत्री एस जयशंकर को सरकार के बचाव में मैदान में उतरना पड़़ा । प्रह्लाद जोशी ने तो राहुल गांधी को बुद्धिहीन कह ड़ाला।
बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी को दिखाया आईना, ऑफर पर दिया करारा जवाब
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सांसद कमलेश पासवान को एक अच्छा दलित नेता बताते हुए कहा कि वो एक गलत पार्टी (भाजपा) में हैं. भाजपा सांसद पासवान ने राहुल गांधी की तरफ से इशारों में दिए गए ऑफर को ठुकराते हुए यह तक कह दिया कि इनकी पार्टी (कांग्रेस) की यह हैसियत नहीं है कि वो अपनी पार्टी में लेकर उन्हें खुश कर सकें.
कमलेश पासवान ने साधा कांग्रेस पर निशाना
दरअसल बुधवार को लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चल रही चर्चा के दौरान भाजपा की तरफ से दूसरे वक्ता के रूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान ने मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. पासवान ने राहुल गांधी से सीधा सवाल पूछते हुए कहा कि 60 सालों तक कांग्रेस की सरकारों ने देश की जनता को मूलभूत सुविधाएं देने की सुध क्यों नहीं ली. गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस ने गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए क्या किया.
राहुल गांधी के ऑफर पर दिखाया आईना
पासवान के बाद बोलने के लिए खड़े हुए राहुल गांधी ने पासवान के इलाके में दलितों की हालत और इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि वो एक अच्छे दलित नेता हैं लेकिन गलत पार्टी में हैं. राहुल ने इशारों-इशारों में एक पुरानी बातचीत का भी हवाला दिया. कमलेश पासवान तुरंत राहुल गांधी की बात का जवाब देने के लिए खड़े हुए लेकिन स्पीकर ने उस समय उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी. राहुल गांधी के भाषण के समाप्त होने के बाद लोक सभा स्पीकर ने जब कमलेश पासवान को बोलने की अनुमति दी तो उन्होंने कांग्रेस की सरकारों पर ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. 3 बार सांसद बनाया है और इनकी पार्टी (कांग्रेस) की यह हैसियत नहीं है कि वो अपनी पार्टी में लेकर उन्हें खुश कर सके.