उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कल देर शाम पटना पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल फागू चौहान , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, परिवहन मंत्री शीला कुमारी व राज्य मंत्रिमंडल के कई अन्य सदस्य भी उप राष्ट्रपति की अगवानी में मौजूद थे।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज सुबह करीब 10 बजे एक दिवसीय दौरे पर पहली बार मोतिहारी जिले के पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र पहुचे । उपराष्ट्रपति यहां आयोजित डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा (समस्तीपुर) के दीक्षांत समारोह में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे। साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय गंडकी महिला छात्रावास, पं. राजकुमार शुक्ल छात्रावास, प्रशासनिक भवन, स्वदेशी गौ नस्ल का क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र, देसी गौवंश संरक्षण व संवद्र्धन केंद्र माधोपुर समेत करीब सौ करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
उपराष्ट्रपति हेलीकाप्टर से मोतिहारी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय काॅलेज आफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री पीपराकोठी पहुंचेंगे। वहां पहले से मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के कुलाधिपति प्रफुल्ल कुमार मिश्रा, कुलपति डा. रमेश चंद्र श्रीवास्तव उनकी अगवानी करेंगे। मौके पर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
नालन्दा विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू रविवार को राजगीर पहुंचेंगे। वे नालंदा विश्वविद्यालय का परिदर्शन तथा यहां आयोजित इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में छठें अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का उदघाटन करेंगे। इस दौरान अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल फागू चौहान व सीएम नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में श्रीलंका सरकार के परिवहन मंत्री पविथ्रा वनियारच्ची, इंडिया फाउंडेशन की निदेशक ललिता कुमार मंगलम भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्रीगण भी शामिल होंगे। बता दें कि 7 नवंबर को नालंदा विश्वविद्यालय की मेजबानी में छठें अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर विवि द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
अनुमंडलीय अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधा से लैस आईसीयू को भी स्थापित किया गया है। जिसमें काॅर्डियोलाॅजिस्ट, आईसीयू टेक्निशियन, वेंटिलेटर, काॅर्डियक मानिटर, डिफीब्रीलेटर, जंबो आक्सीजन सिलेंडर, एवीजी एनालाइजर सहित विशेषज्ञ चिकित्सक तथा पारा मेडिकल स्टाफ दल तैनात किए गए हैं। वहीं वीवीआईपी और वीआईपी के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है जो विवि परिसर स्थित रेस्ट हाउस के दक्षिणी हिस्से में पार्किंग स्थल में वाहन पड़ाव बनाया गया है और यहां उन्हीं को गाड़ी लगाने की अनुमति होगी। जिनके पास आमंत्रण पत्र होगा। इसी प्रकार से निर्बाध बिजली आपूर्ति सहित अन्य सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। यह सम्मेलन कोविड 19 प्रोटोकाल सह सरकारी एडवाइजरी अनुपालन में आगत अतिथियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसी विधि से कार्यक्रम में उनकी बैठने को लेकर सिटिंग अरेंजमेंट की व्यवस्था भी होगी।
धम्म सम्मेलन में विभिन्न देशों के 2 सौ प्रतिनिधि होंगे शामिल
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न देशों के दो सौ से अधिक प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति और काफी संख्या में विद्वान हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि, यह सम्मेलन शिक्षा जगत के श्रेष्ठ बुद्धिजीवियों, प्रमुख राजनेताओं और भारत तथा विदेशों के धार्मिक राजनेताओं को एक साझा मंच प्रदान करेगा। इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित यह तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 7 से 9 नवंबर 2021 तक चलेगा। धर्म-धम्म परंपराएं लोगों की जीवन शैली सुधारने और महामारी के विनाशकारी प्रभाव से उबरने में अहम भूमिका निभा सकती है। यह सम्मेलन मानव और प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को ध्यान में रखते हुए कोविड उपरांत की खुशहाल और स्वस्थ दुनिया बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।







