भरवारी.रसूलपुर गिरसा के रहने वाले अभिषेक दुबे ने 21 तारीख दिन शनिवार को अपने जज्बे और हौसले की उड़ान भरी . उन्होंने अपने मातृभूमि चाकवन कौशाम्बी से दिल्ली तक साइकिल मैराथन की शुरुआत की थी . इंडिया गेट पहुँच कर अपने साईकिल मैराथन को सा कुशल सम्पन्न किया . उधर दिल्ली पहुचने पर अभिषेक के बड़े पापा अजय दुबे पापा संजय दुबे और चाचा अभय दुबे ने गांव के लोगो को मिठाई खिला कर लोगो का मुंह मीठा कराया।
अभिषेक का कहना है कि वह इस साईकिल मैराथन के जरिए लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वृक्ष लगाओ देश बचाओ कोरोना महामारी को हारने के लिए दो गज दूरी मास्क है जरूरी ये सब बिंदु पर लोग जागरुक हो सके इसी लिए मैं कौशाम्बी से दिल्ली तक साइकिल से जागरूकता अभियान के तहत निकला .
आपको बताते चले कि कौशाम्बी से दिल्ली की बीच की दूरी 697 किलोमीटर है अभिषेक के दिल्ली पहुचने पर भाजपा सांसद और राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने अभिषेक को सम्मानित किया और कौशाम्बी से पर्यावरण का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की बात कही .
वही अभिषेक का कहना है की सिराथू विधान सभा से विधायक शीतला प्रसाद पटेल जी ने मेरी बहुत मदद कि है मेरा हमेशा मनोबल बढ़ाया है और हमेशा मुझसे आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया है . शीतला प्रसाद जी से मैंने अपने जीवन मे बहुत कुछ सीखा है. अभिषेक ने एक बात और कही की भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था जो मेरे मन मे बैठ गया था मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ और विधायक संजय कुमार गुप्ता जी को मैं अपना आदर्श मान कर इस महत्वपूर्ण बिंदु पर मन बनाया की लोगो को जागरूक करना है और मैंने किया भी अभिषेक ने अपने दादा स्वर्गीय इन्द्र नारायण दुबे जी से समाज के उत्थान के लिए कुछ ना कुछ करते रहना चाहिये ये गुण सीखा है और आखिर में एक बात बताते चले कि अभिषेक इस बार एन एस एस परेड दिल्ली में शामिल होना चाहते है .