प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज ‘शिक्षक पर्व’ (Shikshak Parv) का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन सम्मेलन में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षकों और छात्रों से रूबरू होंगे. इसके साथ ही वो शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करेंगे. बता दें कि शिक्षा मंत्रालय नई शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाने और शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए 5 से 17 सितंबर के बीच शिक्षक पर्व मना रहा है. कार्यक्रम में कई मंत्री शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ‘इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी’ (श्रवण बाधितों के लिए सार्वभौमिक शिक्षा के तरीके के अनुरूप ऑडियो और टेक्स्ट एम्बेडेड साइन लैंग्वेज वीडियो), टॉकिंग बुक्स (दृष्टिबाधितों के लिए ऑडियो बुक्स), स्कूल क्वालिटी एश्योरेंस एंड असेसमेंट फ्रेमवर्क ऑफ सीबीएसई, एनआईपीयूएन भारत और विद्यांजलि पोर्टल के लिए NISHTHA टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम (स्कूल डेवलपमेंट के लिए एजुकेशन वालंटियर/ डोनर्स/ सीएसआर कंट्रीब्यूटर्स की फैसिलिटीज) की शुरुआत करेंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि शिक्षक पर्व का यह उत्सव न केवल सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करेगा, बल्कि देश भर के स्कूलों में क्वालिटी, इंक्लूसिव प्रैक्टिसिस और सस्टेनेबिलिटी में सुधार के लिए इनोवेटिव प्रैक्टिसिस को मोटिवेट भी करेगा.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री भी शामिल होंगे.
शिक्षक पर्व कार्यक्रम देखें
यह आयोजन 7 सितंबर, 2021 को होगा।
पहले हाफ में सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा।
7 सितंबर से शुरू होने जा रहा शिक्षक पर्व 17 सितंबर 2021 तक चलेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करने के अलावा पीएम मोदी शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कई प्रमुख पहलों की भी शुरुआत करेंगे। वह सीबीएसई के इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी (audio and text embedded sign language video for the hearing impaired), टॉकिंग बुक्स (audiobooks for the visually impaired), स्कूल क्वालिटी एश्योरेंस और असेसमेंट फ्रेमवर्क लॉन्च करेंगे। पीएम मोदी NIPUN भारत और विद्यांजलि पोर्टल (स्कूल विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवकों / दाताओं / CSR योगदानकर्ताओं की सुविधा के लिए) के लिए NISHTHA शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी लॉन्च करेंगे।
‘शिक्षक पर्व’ थीम
कार्यक्रम शेड्यूल के अनुसार हर दिन अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। उद्घाटन सत्र का विषय “गुणवत्ता और सतत स्कूल- भारत में स्कूलों से सीखना” होगा। 9 सितंबर को दिन की थीम होगी फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी: हमारे स्कूलों में ए प्री-अपेक्षित टू लर्निंग एंड ईसीसीई एंड कल्चर ऑफ इनोवेशन। कुछ अन्य विषय समावेशी कक्षाओं का पोषण, मनोरंजक और आकर्षक सीखने को बढ़ावा देने के लिए अभिनव शिक्षाशास्त्र, गुणवत्ता और सतत स्कूलों को बढ़ावा देना, मूल्यांकन की प्रणाली को बदलना: समग्र प्रगति कार्ड, भारतीय ज्ञान प्रणाली को उत्तेजित करना, कला और संस्कृति और व्यावसायिक शिक्षा और कौशल-निर्माण को फिर से तैयार करना जैसे कई अन्य विषय भी इसमें कवर किए जाएंगे।