तेजस एक्सप्रेस में अंडरवियर-बनियान पहनकर घूमने वाले जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) के विवादास्पद विधायक गोपाल मंडल पर नई दिल्ली के जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं विधायक ने बातचीत में अपनी सफाई में बताया था कि उनकी तबीयत ठीक ना होने के चलते अर्धनग्न होकर घूम रहे थे.
वहीं उनके साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे सहयात्री प्रहलाद पासवान ने उनके ऊपर बहुत ही गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत में कहा है कि माननीय विधायक सहित सभी साथी शराब के नशे में थे. बिहार के जहानाबाद के रहने वाले प्रहलाद पासवान कहते हैं कि विधायक ने पूरे मामले को तिल का ताड़ बनाया.
प्रहलाद पासवान ने कहा, ‘मैने देखा एक व्यक्ति बनियान-अंडरवियर में जा रहे थे. मैंने बस इतना बोला कि बाबा गमछा लपेट लीजिए. यात्री समझ के बोला था लेकिन मुझे नहीं पता था वो विधायक हैं.’ विधायक की तबीयत खराब होने पर जवाब देते हुए पासवान ने कहा कि वो जब भी किसी मामले में फंसते हैं तो हमेशा बाथरूम का ही बहाना बनाते हैं. हर वक्त पखाना का बहाना नहीं चलेगा.
प्रहलाद पासवान ने कहा, ‘उन्होंने मेरा मास्क खींचा. मुझे जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया. मां-बहन की गाली दी. बाथरूम का गंदा पानी मुझे जबरदस्ती पिलाया गया. वो चार लोग थे और उनकी धमकियों से मैं अकेला व्यक्ति डर गया. मेरे दोनों हाथों की सोने की अंगूठी और गले की चेन छीन ली. जब हल्ला बवाल हुआ तो सिक्योरिटी को बुलाया गया. उन्होंने बोला कि इसे गोली मार देंगे तो मैं दहशत में आ गया. इसके बाद टीटी ने कोच बदल दिया.
जहानाबाद के रहनेवाले प्रह्लाद पासवान ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने और गाली- गलौज करने की शिकायत दिल्ली में की थी. दिल्ली पुलिस ने आवेदन को आरा जीआरपी के पास ट्रांसफर कर दिया.
आरा जीआरपी में विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें विभिन्न धाराएं लगायी गयी हैं. प्रह्लाद पासवान ने आवेदन में बताया है कि तेजस ट्रेन में विधायक गोपाल मंडल नशे में धुत होकर अर्धनग्न स्थिति में घूम रहे थे. एक यात्री ने उन्हें महिलाओं का ख्याल रखकर सही कपड़े पहनने को कहा, तो उनके समर्थकों ने मारपीट की.
शिकायतकर्ता ने बताया कि घटना बिहिया के आस-पास हुई है. इस संबंध में रेल एसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रह्लाद पासवान के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरा जीआरपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि विधायक का यह पूरा कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू विधायक गोपाल मंडल मामले में कहा कि सब कुछ हो रहा है. जांच चल रही है. मुख्यमंत्री ने ये बातें पटना में डबल डेकर फ्लाइओवर कार्यारंभ समारोह के बाद पत्रकारों के सवाल पर कहीं. इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने भी अलग-अलग बयान दिये थे.







