आफगानिस्तान पर 20 साल बाद काबिज हुए तालिबान ने अनेक लुभावने वादे करके दुनिया को भरमाने की कोशिश की है। पहला वादा उसने अफगान जनता और दूसरे देशों से किया है। सबको आम माफी की घोषणा करते हुए तालिबान ने कहा कि वह कोई अंदरूनी या बाहरी दुश्मन नहीं चाहता‚ उसे किसी से बदला नहीं लेना है और उसके राज में सभी को सुरक्षा दी जाएगी। दूसरा वादा उसने अफगान महिलाओं से किया है जिस पर सारी दुनिया की नजर थी। तालिबान का कहना है कि वे औरतों के हक हकूक का सम्मान करते हैं। अगर शरिया कानून के दायरे में रहें तो महिलाएं बाजार जाने‚ पढ़ाई करने‚ नौकरी करने और आगे बढ़ने के लिए स्वतंत्र हैं। तालिबान ने महिलाओं से सरकार में शामिल होने की अपील भी की है। ऐसा लगता है कि वह १९९० के जालिम शासन के उलट खुद को उदार दिखाने की कोशिश कर रहा है। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान की ओर से पहली प्रेस कांफ्रेंस में तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने जो कहा वह २० साल पहले के तालिबान के जालिमाना रवैये‚ पिछले क्रूर शासन और महिलाओं पर किए गए वहशियाना अत्याचारों से बनी छवि से अलग दिखने मात्र की कोशिश थी। उसकी पिछली छवि कथनी और करनी में बिल्कुल विपरीत ऐसे अडि़़यल वहशी की है‚ जिसे बदल पाना लगभग असंभव है। हालांकि इस बार उसकी ‘कथित उदारता’ का दायरा कुछ और बड़़ा हुआ है। तालिबानी लड़़ाकों से कहा गया है कि वे खाली पड़े़ दूतावासों में दाखिल न हों और विदेशी नागरिकों को पूरा सम्मान दें। उसका कहना है कि हम किसी भी देश को अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल दूसरों के खिलाफ करने की इजाजत नहीं देंगे। भारत ने यहां निवेश किया है‚ वह अपने अधूरे रह गए प्रोजेक्ट पूरे कर सकता है। वे सारे प्रोजेक्ट जनता की भलाई के लिए हैं। जहां तक कश्मीर का मामला है तो वह भारत और पाकिस्तान के बीच का आपसी मामला है। तालिबान अपनी बात पर कायम रहे तो यह बात भारत को राहत देने वाली हो सकती है‚ क्योंकि तालिबान के सत्ता हथियाने के बाद कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है। पिछले कटु अनुभवों के कारण दुनिया में कोई भी तालिबान की बात पर भरोसा नहीं कर रहा है। उसे अब अपने कामों से खुद को साबित करना है।
चेन्नई के आसमान में राफेल और सुखोई ने दिखाई ताकत, वायुसेना के एयर शो में दिखा अद्भुत नजारा
अपनी 92वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारतीय वायु सेना ने आज तमिलनाडु के चेन्नई मरीना एयरफील्ड में एक एयर एडवेंचर...