अमेरिका ने दुनिया को एक और तोहफा दे दिया जी–तालिबान। छः आठ महीने पहले ही ट्रंप के शोहदों ने वहां की संसद पर हमला करके दुनिया को इस नई सोच का तोहफा दिया था कि लोकतंत्र की हत्या करनी हो तो अपने भक्त पालो। हमारे यहां लोकतंत्र की ‘हत्या’ पर पीठासीन अधिकारी आंसू बहा रहे हैं। रुûदन अब हमारी राष्ट्रीय रीत बन गया है। अच्छी बात यह कि रोने वालों को रोतलु कोई नहीं मान रहा‚ सब रुलाने वाले ही मान रहे हैं। इसलिए तो विपक्षी कह रहे हैं कि बाहर से लोग बुलाकर संासदों को पिटवाया गया‚ महिला सांसदों तक को नहीं बख्शा गया। कहावत थी कि जबरा मारे भी और रोने भी न दे। विपक्षी सांसद इस कहावत को बदलकर यूं कह सकते हैं कि जबरा मारे भी और रूदन भी खुद ही करे। अच्छी बात यह है कि लोकतंत्र की हत्या की सारी घोषणाओं के बावजूद लोकतंत्र जिंदा रहता है। फिर ट्रंप लोकतंत्र की नाक रगडवाने का तोहफा तो दुनिया वालों को दे ही गए। पहले के अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के दूसरे देशों में लोकतंत्र की हत्या करवाते थे या उसकी नाक रगडवाते थे। ट्रंप ने यह प्रयोग खुद अपने ऊपर भी करके दिखाया‚ सो दुनिया वालों को उनका शुक्रगुजार होना चाहिए। लेकिन अब अमेरिका ने दुनिया वालों को एक नया तोहफा दे दिया है–तालिबान।
तालिबान क्रांतिकारी नहीं हैं‚ हत्यारे हैं‚ बलात्कारी और उत्पीडक हैं‚ और अमेरिकी उनसे गलबहियां करके वापस जा रहे हैं। उन्हें कभी अमेरिकियों ने ही पाला था। फिर जब वे लाडले बच्चों की तरह बिगड गए तो डंडा लेकर उनके पीछे दौडा भी। बीस साल तक उन्होंने यही चूहे–बिल्ली वाला खेल खेला। आखिर थककर उसने अपने लाडलों से कहा–चलो‚बच्चो खेल खत्म। वियतनाम से अमेरिकियों के भागने का दुनिया ने जश्न मनाया था। अफगानिस्तान से अमेरिका के भागने पर सारी दुनिया में हाहाकार मचा है। इसलिए नहीं कि उन्होंने अफगानियों की बहुत सेवा की। बल्कि इसलिए कि वे इंसानियत को भेडियों के सामने निस्सहाय छोडकर जा रहे हैं। सारी दुनिया चिंतित है कि ये भूखे भेडिए अफगानियों पर‚ सभ्यता द्वारा अर्जित अब तक के तमाम मूल्यों पर टूट पडेंगे। अब सब अफगानी तो अब्दुल गनी हो नहीं सकते कि रुपया पैसा हवाई जहाज में भर कर भाग जाएं। पर भागना वे चाहते हैं और इसलिए अमेरिकी विमानों पर लटक रहे हैं‚ और मर रहे हैं। अमेरिकी खुश हो सकते हैं कि अफगानी अब भी उनके विमानों पर भरोसा करते हैं।
जाफर एक्सप्रेस हाईजैक : रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से अधिक ताबूत
पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बोलन दर्रे पर हाईजैक...