प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति राष्ट्र निर्माण के ‘महायज्ञ’ में बड़़े तत्वों में से एक है और यह युवाओं को विश्वास दिलाती है कि देश अब पूरी तरह से उनके हौसलों के साथ है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को केंद्रीय मंत्रिमंड़ल द्वारा मंजूरी दिए जाने के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री ने ‘एकेड़मिक बैंक ऑफ क्रेडि़ट’‚ क्षेत्रीय भाषाओं में प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग कार्यक्रम और उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए दिशानिर्देश सहित शिक्षा क्षेत्र से जुड़़े कई कार्यक्रमों की शुरुआत भी की। वीडि़यो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान‚ कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री‚ राज्यपाल और उपराज्यपाल‚ विश्वविद्यालयों के कुलपति‚ शिक्षा के क्षेत्र से जुड़़े नीति निर्माता‚ छात्र और शिक्षक भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ऐसे समय में आई है‚ जब देश आजादी के ७५ वर्ष का अमृत महोत्सव मना रहा है और एक तरह से राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बन गया है। ॥ पांच भारतीय भाषाओं में पढ़ाईः ८ राज्यों के १४ इंजीनियरिंग कॉलेज पांच भारतीय भाषाओं हिंदी‚ तमिल‚ तेलुगू‚ मराठी और बांग्ला में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने जा रहे हैं। इंजीनियरिंग के कोर्स का ११ भारतीय भाषाओं में ट्रांसलेशन के लिए एक टूल भी डिवेलप किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री ने जिन अन्य पहलों की शुरुआत की‚ उनमें ग्रेड़ १ के छात्रों के लिए तीन महीने का नाटक आधारित स्कूल तैयारी मॉड्यूल ‘विद्या प्रवेश’‚ माध्यमिक स्तर पर एक विषय के रूप में भारतीय सांकेतिक भाषा‚ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए तैयार किए गए एकीकृत कार्यक्रम निष्ठा २.०‚ सफल (सीखने के स्तर के विश्लेषण के लिए संरचित मूल्यांकन)‚ सीबीएसई स्कूलों में ग्रेड़ ३‚ ५ और ८ के लिए एक योग्यता आधारित मूल्यांकन ढøांचा और पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को समर्पित एक वेबसाइट शामिल हैं।
बिहार में किसी से गठबंधन नहीं करेगी AAP
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बगैर गठबंधन के चुनाव मैदान में रहेगी और अधिकांश सीटों पर...