डॉक्टर्स डे पर बृहस्पतिवार को भाकपा–माले द्वारा आयोजित ‘स्वस्थ बिहार‚ हमारा अधिकार’ डिजिटल जनसम्मेलन में कई प्रख्यात चिकित्सकों‚ आशाकर्मियों‚ आंगनबाडी सेविका–सहायिकाओं और स्वास्थ्य सेवा से जुडे कर्मियों ने हिस्सा लिया और कोविड काल की चुनौतयों व अपने दुख को बयां करते हुए बिहार में एक व्यापक स्वास्थ्य आंदोलन खडा करने का संकल्प लिया। जनसम्मेलन में मुख्य रूप से माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य‚ स्वास्थ्य जन अभियान के संयोजक ड़ॉ. शकील‚ बिहार आईएमए के कार्यकारी अध्यक्ष ड़ॉ. अजय कुमार‚ जोधपुर एम्स के नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ ड़ॉ. अरुण सिंह‚ प्रख्यात शिशु चिकित्सक डॉ. कफील खान‚ आशा कार्यकर्ता संघ की तरन्नुम फैजी‚ आंगनबाडी सेविका खुशनुमा परवीन‚ आशा कार्यकर्ता संघ की राज्य सचिव अनीता शर्मा‚ राज्य अध्यक्ष शशि यादव‚ एएनएम सुलेखा कुमारी‚ अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने इस संदर्भ में अपने वक्तव्य रखे। कार्यक्रम में माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार में कोविड काल में हुई मौतों का आंकडा रखा। संचालन माले के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ. धीरेन्द्र झा ने किया। जूम पर आयोजित इस जनसम्मेलन में सैकडों की भागीदारी हुई। माले महासचिव ने इस मौके पर आपदा को आंदोलन में बदल देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जो मौतें हुई हैं‚ चाहे वे कोविड से हुई हों या सरकार की लापरवाही से‚ उन मौतों को याद रखना है। अपनों की याद मुहिम को जारी रखना है। जून महीने में हर संडे को हमने उन्हें याद किया। इस अभियान को तेज करना है। बिहार में सबसे ज्यादा डॉक्टर्स गुजर गए‚ स्वास्थ्यकर्मी गुजर गए‚ जिन लोगों ने जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाने की कोशिश की और खुद गुजर गए‚ उन्हें याद रखेंगे।
चूंकि सरकार आंकडे छिपा रही है‚ इसलिए इन मौतों की गिनती करना हमारा काम है। सरकार इसलिए आंकडे छुपा रही है क्योंकि उसे मुआवजा देना होगा। ड़ॉ. शकील ने कहा कि स्वास्थ्य के सवाल को एक वर्गीय दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है। बिहार में इस महामारी से उबरने की जो सरकार की तैयारी थी‚ वह चौंकाने वाली नहीं थी सरकारी नरेटिव के खिलाफ एक काउंटर नरेटिव खडा किया जाए। डा अजय कुमार ने कहा कि सबको स्वास्थ्य सेवा मिल सके‚ इसकी व्यवस्था होनी चाहिए।
CM नीतीश ने शुरू की 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी , 2025 में नीतीश का ही होगा चेहरा, 220 सीटें जीतने का लक्ष्य
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई एनडीए की बैठक में टारगेट युद्ध की शुरुआत हो गई।...