पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जून २०२० में लांच की गई वन नेशन‚ वन राशन कार्ड स्कीम के तहत विगत ९ महीने में बिहार के १०‚९३८ प्रवासी श्रमिकों ने दूसरे राज्यों में अपना राशन उठाया। इसके साथ ही बिहार के कुल १.७५ करोड राशन कार्डधारियों में से ४५ लाख परिवारों ने अपने पैतृक निवास से इतर बिहार के अन्य जिलों व शहरों में राशन उठा कर इस योजना का लाभ लिया। इस स्कीम को सबसे पहले लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। श्री मोदी ने कहा कि इस साल अप्रैल में ३‚२४९ और मई महीने में २‚४३८ बिहारी प्रवासी श्रमिकों ने दूसरे राज्यों में राशन उठाया। दमन और दीव में काम करने गए २‚५२३ और महाराष्ट्र में १‚९१८ लोगों ने इस योजना का लाभ लिया। इसी प्रकार अप्रैल और मई महीने में बिहार में रह रहे दूसरे राज्यों के ३२७ प्रवासियों ने भी राशन का उठाव किया। बिहार के प्रवासी मजदूरों‚ जिन्होंने पिछले साल राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था‚ देश में सर्वाधिक वैसे ३० लाख लोगों को यहां राशनकार्ड निर्गत किया गया है। योजना के अनुसार अब कोई भी राशनकार्डधारी किसी भी दूसरे राज्यों में प्रवास के दौरान राान का उठाव कर सकता है। प्रवासी अपने राशन का एक हिस्सा दूसरे राज्यों में तो शेष हिस्सा अपने राज्य में भी उठा सकते हैं। दूसरे राज्यों में जितना राशन का उठाव होगा अगले महीने उतने राशन की उनके राज्य में कटौती कर ली जाएगी।
बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी ,पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है
बिहार की नीतीश सरकार ने जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सोमवार को मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों...