देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीरे धीरे कम होती जा रही है और रोजाना आने वाले नए कोरोना मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 1.86 लाख नए मामले हैं जो 44 दिन में आए सबसे कम दैनिक केस हैं।
देश में सिर्फ कोरोना के नए मामलों में ही कमी नहीं आ रही है बल्कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 2.59 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अबतक 2.48 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। नए मामले घटने और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की वजह से देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामलों में 76755 की कमी आई है और अब देश में 23.43 लाख एक्टिव कोरोना केस बचे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है और रिकवरी की दर लगातार बढ़ रही है। रिकवरी की दर अब बढ़कर 90.34 प्रतिशत तक पहुंच गई है। पिछले 1 हफ्ते की कोरोना संक्रमण दर 10.42 प्रतिशत रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की दर लगभग 9 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। 4 दिनों से संक्रमण की दर 10 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन का टीकाकरण लगातार बढ़ाया जा रहा है और देश में अबतक 20.57 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 20.7 लाख लोगों को वैक्सीन का टीका दिया गया है। हालांकि देश में अधिकतर लोगों को अभी तक वैक्सीन की पहली डोज ही मिली है।
पटना में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 369 नये मरीज, 185 ठीक भी हुए
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. पटना जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 369 नये मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे अधिक शास्त्री नगर, राजीव नगर, पोस्टल पार्क, हनुमान नगर, मुन्ना चक, फुलवारीशरीफ, महेंद्रु, दानापुर के मरीज शामिल हैं.
पटना जिले में बीते 15 दिनों से रोजाना दर्ज किये जाने वालों आंकड़े में कमी आ रही है. बीते 24 घंटे में पटना में 185 से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, इससे एक दिन पहले मंगलवार को सबसे कम 285 मामले सामने आये थे, जो अप्रैल से लेकर अब तक एक दिन में केसों की यह सबसे कम संख्या दर्ज की गयी थी.
इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या पटना जिले में घटकर चार हजार 123 हो गयी है. वहीं, डॉक्टरों का अनुमान है कि यही रफ्तार रही तो जून के पहले सप्ताह तक भारी गिरावट दर्ज हो सकती है. विशेषज्ञों ने गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
18-44 वर्ष के लोगों का आज नहीं होगा वैक्सीनेशन
पटना जिले में शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं होगा़ फिलहाल टीका उपलब्ध नहीं हो पाया है़ मौसम में खराबी के कारण बिहार में टीका नहीं आ पाया. संभावना यह जतायी जा रही है कि अब मौसम ठीक होने के बाद ही टीका आयेगा.
टीका आने के बाद फिर से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीका देने का कार्य शुरू किया जायेगा. इधर, गुरुवार को सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के कार्यालयों में 18 से 44 आयु वर्ग के 2809 लोगों को टीका दिया गया.