दिल्ली में लॉकडाउन (Delhi Lockdown) के कारण कोरोना की दूसरी लहर (Corona 2nd Wave) की रफ्तार में काफी कमी देखने को मिल रही है. लॉकडाउन के प्रभाव को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर से लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया है. अब 24 मई तक पाबंदियां लागू रहेंगी.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार घट रहे हैं. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,430 नए मामले आए हैं. इस दौरान, 337 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान गई है. सात अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. 7 अप्रैल को 5506 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. राजधानी में संक्रमण के अब तक 13,87,411 मामले सामने आ चुके हैं और 21,244 लोगों की मौत हो चुकी है.