दवा कंपनी डा. रेड्डीज ने शुक्रवार को कहा कि सीमित पायलेट आधार पर कोविड वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) का सॉफ्ट लॉन्च किया है और वैक्सीन की पहली खुराक हैदराबाद में दी गई है। स्पूतनिक वी वैक्सीन के इम्पोर्टेड डोज की पहली खेप 1 मई को भारत पहुंची थी। कंपनी ने बताया कि सेंट्रल ड्रग लैबोरेटरी द्वारा 13 मई को नियामकीय मंजूरी प्रदान की गई।
कंपनी ने बताया कि आयातित स्पूतनिक वी वैक्सीन के एक डोज की कीमत भारत में 948 रुपये तय की गई है, इस पर 5 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देय होगा। कंपनी ने कहा कि स्पूतनिक वी के स्थानीय निर्माण से इसकी कीमत में कमी आएगी। आयातित डोज की अन्य खेप जल्द ही भारत पहुंचेगी। इसके अलावा भारतीय विनिर्माण भागीदारों द्वारा स्थानीय उत्पादन शुरू होने से इसकी आपूर्ति में आगे आने वाले महीनों में इजाफा होगा।
Pfizer and Moderna के अलावा स्पूतनिक V ऐसी पहली वैक्सीन है जिसने कोविड के खिलाफ 91 फीसदी से अधिक की प्रभावशीलता दिखाई है. 21 दिन के अंतराल में दो डोज लिए जाने पर इसने यह परिणाम दिया था. भारत में स्पूतनिक V की पहली खेप रूस से आयात की थी गई थी.ऐसे समय जब वैक्सीन के कमी के कारण देश का टीकाकरण कार्यक्रम धीमा पड़ गया है, सिंगल डोज वाली वैक्सीन ‘गेमचेंजर’ साबित हो सकती है.गुरुवार को ही सरकार ने घोषणा की थी कि कोविशील्ड वैक्सीन के दो टीकों में 12 से 16 सप्ताह का अंतर होना चाहिए. पहले यह अंतर चार से छह सप्ताह का था.