प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी अब देश के ग्रामीण इलाकों में तेजी से पांव पसार रही है। इसके मद्देनजर उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और उचित दूरी का पालन करने सहित बचाव के उपायों का अनुसरण करने का आग्रह किया। कोविड़–१९ महामारी को एक अदृश्य दुश्मन करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार इस महामारी की दूसरी लहर से मुकाबले के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि देश इस लड़़ाई में विजय हासिल करेगा। उन्होंने कहा‚ भारत हिम्मत हारने वाला देश नहीं है। हम लड़़ेंगे और जीतेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक लाभ की आठवीं किस्त जारी करने के बाद वीडि़यो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा‚ कोरोना से मैं आप सभी को आगाह कर रहा हूं। यह महामारी तेजी से अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही है। सभी सरकारें इसे रोकने के लिए प्रयास कर रही हैं। इसके बारे में ग्रामीण जनता में जागरूकता जितनी जरूरी है‚ पंचायतों का सहयोग भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा‚ आपने कभी हमें निराश नहीं किया है। हम उम्मीद करते हैं इस बार भी आप लोग निराश नहीं करेंगे। मास्क पहनकर और उचित दूरी का पालन कर इस महामारी से बचाव के सारे उपाय करेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि महामारी से संक्रमण के कोई भी लक्षण दिखने पर वह उसे हल्के में ना लें और सही समय पर जांच कराएं और चिकित्सकों की सलाह पर उपचार करें। ॥ इस बार नए संक्रमण के अधिकतर मामले ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा‚१०० साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम–कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक बहुत अदृश्य दुश्मन है और यह दुश्मन बहुरूपिया भी है। इसके कारण हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं। बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियों ने सहा है और जिस दर्द से वह गुजरे हैं‚ वह मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं। कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबले में संसाधनों से जुड़़े जो भी गतिरोध थे उन्हें तेजी से दूर किया जा रहा है और युद्धस्तर पर काम करने का प्रयास हो रहा है। केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिल कर प्रयास कर रही हैं। देश भर में अभी तक टीके की करीब १८ करोड़़ खुराक दी जा चुकी हैं। इस अवसर पर उन्होंने राज्यों से दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़़ी कार्रवाई करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट के समय दवाइयां और जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी में भी कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ के कारण लगे हुए हैं। इसे मानवता के खिलाफ बताते हुए उन्होंने राज्य सरकारों से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़़ी कार्रवाई करने को कहा।
किसान सम्मान निधि की किस्त जारी
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत ९.५ करोड़़ किसानों को १९‚००० करोड़़ रुपये का आर्थिक लाभ सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाया गया है। योजना के तहत अब तक किसानों को १.३५ लाख करोड़़ रुपए पहुंच चुके हैं। कोरोना काल के ही दौरान ६० हजार करोड़़ रुपए किसानों को पहुंचाए गए।
ईरान में परमाणु बम बनाने के अबतक कोई सबूत नहीं, फिर क्यों किया हुआ हमला…..
5 फरवरी 2003 को अमेरिका के विदेश मंत्री कोलिन पॉवेल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक शीशी लहराने लगे। दावा...