मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में 18 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के लोगों को भी मुफ्त में कोरोना का टीका दिये जाने की बुधवार को घोषणा की। नीतीश ने बुधवार को ट्वीट किया कि 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहारवासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि देश में इस वर्ष 1 मई से 18 वर्ष इससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इसी संदर्भ में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी विधानसभा चुनाव से पहले राजग के मुफ्त टीकाकरण के वादे की याद दिलाते हुए राज्य सरकार से 18 से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में टीका दिये जाने का आग्रह किया और कहा कि इसके लिए सरकार को पर्याप्त डोज खरीदनी होगी।
बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में वायरस के खिलाफ जंग के लिए कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी बीच बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 साल या ऊपर के लोगों को मुफ्त टीका देने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर दी है।
सीएम ने ट्वीट कर कहा, ’18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।’ इससे पहले असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकारों ने 18 साल की उम्र के सभी लोगों को मुफ्त टीका देने की घोषणा की है।
केंद्र के फैसले के बाद सबसे पहले उत्तर प्रदेश ने सबको मुफ्त में टीका देना का फैसला लिया। उसके बाद मध्य प्रदेश और बिहार और छत्तीसगढ़ ने भी ऐसा ही ऐलान कर दिया। अब केरल सरकार ने कहा है कि वो अपने राज्य के लोगों को मुफ्त में कोरोना वायरस का टीका देगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार शाम को कहा कि उनकी सरकार 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में टीका मुहैया करवाएगी।
बिहार में पहले से ही चल रहा है मुफ्त टीकाकरण
वहीं, बिहार में टीकाकरण अभियान पहले से ही मुफ्त में चल रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में सभी को मुफ्त टीका देना का वादा किया था। जब सत्ता में आई तो कैबिनेट की पहली बैठक में ही मुफ्त में टीका देने पर मुहर लगा दी गई थी। जिसके बाद से राज्य में सभी को मुफ्त में टीका दिया जा रहा है। चाहे वो प्राइवटे अस्पताल हों या फिर सरकारी, हर जगह फ्री में टीकाकरण किया जा रहा है। बुधवार को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर सभी को मुफ्त में टीका देने की बात कही है।