महागठबंधन ने आज शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलिस की दमनकारी नीति और राज्य सरकार की निरंकुशता के खिलाफ महागठबंधन के सभी दल 26 मार्च को बिहार बंद कर रहे हैं. जिसके बाद सुबह से ही आरजेडी के समर्थक सड़कों पर दिख रहे हैं. कई जगहों पर सड़कों को बंद कर दिया गया है. वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर बंद समर्थक ने जाम किया. लेकिन कई जगहों पर इस बंद का असर नहीं दिख रहा. राजधानी पटना की कई मुख्य मार्गों पर वाहनों का परिचालन आम दिनों के तरह ही देखा जा रहा है.
आशंका है कि भारत बंद के दौरान बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ हुई मारपीट का गुस्सा फूटेगा। विपक्षी पार्टियों के विधायकों को जिस तरह से उठा-उठा कर बाहर फेंका गया, महिला विधायकों के साथ बदसलूकी हुई, उससे विपक्ष आग बबूला है। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच सदन की तनातनी सड़क पर भी दिखेगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद इसको लेकर रणनीति बना रहे हैं।
घर से सोच-समझ कर निकलें
4 दिन पहले पुलिस बिल और बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ राजद के विधानसभा मार्च के दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर बवाल को ध्यान में रखते हुए आज घर से सोच-समझ कर निकलें। यातायात के साधनों पर भी इसका बड़ा असर पड़ेगा। भारत बंद को लेकर प्रशासन के स्तर पर भी पूरी सख्ती बरती जाएगी। शहर में जाम की स्थिति भी बन सकती है, इसलिए परेशानी से बचने के लिए पहले से ही सतर्क रहने की जरूरत है।
GPO गोलंबर से दोपहर 12 बजे निकलेगा मार्च
किसान महासभा की ओर से शुक्रवार को नए कृषि कानून के खिलाफ सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया गया है। पटना में GPO गोलंबर से दोपहर 12 बजे से मार्च भी निकाला जाएगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों का मुद्दा तो बंद में रहेगा ही इसके साथ ही बेरोजगारी और विधानसभा में विधायकों के साथ हुई मारपीट के विरुद्ध भी यह बंद होगा।