भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 25,320 नए मामले सामने आए, जो पिछले 84 दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई है। इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कारण रविवार को 161 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले 44 दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है। देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में 2,10,544 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.85 प्रतिशत है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 96.82 प्रतिशत थी, जो रविवार को गिरकर 96.75 प्रतिशत हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,09,89,897 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.40 प्रतिशत बनी हुई है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 13 मार्च तक 22,67,03,641 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,64,368 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। रविवार को जिन 161 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 88, पंजाब के 22 और केरल के 12 लोग शामिल हैं।
देश में संक्रमण से अब तक 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 52,811, तमिलनाडु में 12,543, कर्नाटक में 12,387, दिल्ली में 10,939, पश्चिम बंगाल में 10,288, उत्तर प्रदेश में 8,745 और आंध्र प्रदेश में 7,182 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
पिछले साल की तरह इस साल भी मार्च के महीने में कोरोना संक्रमण एक बार फिर ड़राने लगा है। पिछले एक सप्ताह से कोरोना के नए मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है। दिल्ली‚ महाराष्ट्र‚ मध्य प्रदेश‚ पंजाब‚ केरल‚ कर्नाटक‚ गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इनमें भी महाराष्ट्र जहां पिछले २४ घंटों में १५ हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं सर्वाधिक प्रभावित है। यहां नागपुर में १५ से २१ मार्च तक पूर्ण लाकड़ाउन रहेगा और बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ भी एक सप्ताह तक ऑनलाइन सुनवाई करेगी। जबकि पुणे में भी नई पाबंदियां लगाई गई हैं और नासिक में स्कूल कॉलेज ३१ मार्च तक बंद कर दिये गए हैं और अब होटल या रेस्त्रां रात्रि १० बजे तक ही खोले जाएंगे। पंजाब में आगनवाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है‚ वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में रविवार या सोमवार से रात का कर्फ्यू लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को कोविड़–१९ के ४१९ नए मामले सामने आए जबकि संक्रमित होने की दर ०.५६ प्रतिशत रही। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोविड़–१९ के ४०० से अधिक नए मामले सामने आए । यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गए आंकड़़े से मिली। देशभर में शनिवार को कोविड़–१९ के २४‚८८२ नए मामले सामने आए। यह एक दिन में इस साल मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या १‚१३‚३३‚७२८ हो गई है।