प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन के दौरान CERAWeek वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार प्राप्त करेंगे। 1 मार्च से 5 मार्च के बीच आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य भाषण भी देंगे। इसकी जानकारी कार्यक्रम के आयोजक IHS Markit ने दी। सम्मेलन में प्रमुख वक्ताओं में जलवायु के लिए अमेरिका के विशेष राष्ट्रपति दूत जॉन केरी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और ब्रेकथ्रू एनर्जी बिल गेट्स के संस्थापक और सऊदी अरामको के CEO अमीन नासिर शामिल हैं।
IHS Markit के वाइस चेयरमैन और कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष Daniel Yergin ने कहा, “हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की भूमिका पर प्रधान मंत्री मोदी के दृष्टिकोण के लिए तत्पर हैं। देश और दुनिया की भावी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सतत विकास में भारत के नेतृत्व का विस्तार करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए, हम उन्हें CERAWeek वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित में खुशी हो रही है।”
उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास, गरीबी कम करने और एक नए ऊर्जा भविष्य की दिशा में अपना रास्ता बनाने में, भारत वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के केंद्र में उभरा है, और इसका नेतृत्व सार्वभौमिक ऊर्जा पहुंच सुनिश्चित करते हुए एक स्थायी भविष्य के लिए जलवायु उद्देश्यों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि इस वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ऊर्जा उद्योग के लीडर्स, विशेषज्ञ, सरकारी अधिकारी और नीति निर्माताओं, प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लीडर, वित्तीय और औद्योगिक संस्थाएं और ऊर्जा प्रौद्योगिकी innovators का समूह शिरकत करता है।
मन की बात’ कहेंगे PM
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऊर्जा और पर्यावरण में स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए सम्मान मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन के आयोजक आईएचएस मार्किट (IHS Markit) ने बताया कि सम्मेलन एक से पांच मार्च के बीच इस बार वर्चुअली आयोजित किया जाएगा. यह इसका 39वां संस्करण होगा. इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य भाषण भी देंगे.
ये भी होंगे शामिल
सम्मेलन में प्रमुख वक्ताओं में जलवायु परिवर्तन पर विशेष अमेरिकी राजदूत जॉन केरी (John Kerry), बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और ब्रेकथ्रू एनर्जी के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) और सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासर (Amin Nasser) शामिल हैं. आईएचएस मार्किट के वाइस चेयरमैन और कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डेनियल येरगिन (Daniel Yergin) ने कहा कि हम भारत के प्रधानमंत्री मोदी को सुनने को उत्सुक हैं.
PM Modi पर हैं निगाहें
डेनियल येरगिन ने आगे कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की भूमिका को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को देख रहे हैं. देश और दुनिया की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सतत विकास में भारत के नेतृत्व के विस्तार की अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सेरावीक ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और हम इसे लेकर बेहद खुश हैं.
India की तारीफ
येरगिन ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत आर्थिक विकास, गरीबी कम करने और एक नए ऊर्जा भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने में वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण का केंद्र बनकर उभरा है. गौरतलब है कि इस वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ऊर्जा उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ, सरकारी अधिकारी और नीति निर्माता सहित अन्य लोग शामिल होते हैं.