बिहार बजट 2021-22: वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार विधानसभा में पेश कर रहे हैं बजट, तारकिशोर प्रसाद ने कहा- ये बजट सर्वांगीण विकास का बजट है।
कहा- सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान बाहर फंसे राज्य के लोगों को 1000 रुपये देने की काम किया, रेल श्रमिक गाड़ी से राज्य के बाहर फंसे लोगों को लाया गया
कहा- गरीबों को DBT के जरिये 1000 रुपये भेजे गए, तीन महीने की अग्रिम वृद्धा पेंशन की सुविधा, बिहार में कोरोना के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है
वित्त मंत्री ने कहा- सात निश्चय पार्ट टू पर काम शुरू
कहा-सात निश्चय के तहत लगातार काम हो रहे हैं।
कहा- हर घर नल जल योजना पहुंचा रहे हैं।
-बिहार में महिलाओं को मिला 35 प्रतिशत आरक्षण
-आर्थिक पैकेज से हुआ बिहार को लाभ
– सभी 38 जिले ओडीएफ घोषित
-अनुमंडलों में एएनएम संस्थान खोले गए।
– 12 जिलों में पारा मेडिकल खोले गए।,तीन नये मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया जारी।,
– गली -नाली में 114200
– सात निश्चय पार्ट टू पर काम शुरू किया।