बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक ब्रांड वैल्यू खत्म हो चुकी है. बीजेपी नेता ने ट्वीट कर लिखा, ‘ लालू प्रसाद की राजनीतिक ब्रांड वैल्यू खत्म हो चुकी है, इसलिए 2020 के विधानसभा चुनाव में RJD ने अपने पोस्टर से उनकी फोटो तक हटा ली थी.’
‘RJD में घुटन-हताशा ज्यादा’
बीजेपी नेता ने कहा, ‘वे (लालू) जेल में रहें या जमानत पर बाहर आएं, यह एक न्यायिक मामला है. इससे बिहार की मजबूत NDA सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ऐसा लगता है कि राजद में बढ़ती घुटन और हताशा से निपटने के लिए पार्टी लालू प्रसाद के जल्द जेल से बाहर आने का दिलासा दे रही है.’
‘गरीबों के चित से उतर गए लालू यादव’
Sushil Modi ने ट्वीट कर लिखा, ‘लालू प्रसाद के जेल से बाहर रहते बिहार में लोकसभा और विधानसभा के कई चुनाव हुए, लेकिन उनके पक्ष में जिन्न निकलना बंद हो चुका है. मतदाता उनके 15 साल के कुशासन, परिवारवाद, जातीय द्वेष और भ्रष्टाचार को नहीं भूले, इसलिए Lalu Yadav गरीबों के चित से उतर गए. अब चुनावी हार को स्वीकार करने के बजाय उनकी पार्टी EVN और चुनाव आयोग पर सवाल उठाती है या जोड़तोड़ से जनादेश को पलटने का कुचक्र रचती है.’
‘मीसा को भी नहीं जीता पाए लालू’
उन्होंने लिखा, ‘लालू प्रसाद के जेल से बाहर रहते 2005 और 2010 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बुरी तरह पराजित हुई और 2014 के संसदीय चुनाव में तो वे अपनी पुत्री मीसा भारती को भी नहीं जिता पाए थे. 2010 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद ने 100 चुनावी सभाएं कीं, जबकि RJD मात्र 22 सीटें जीत पाया. उसके पास विपक्ष का नेता बनाने की भी हैसियत नहीं थी.’