जावा 2.1 के आगमन की घोषणा के साथ ही, जावा फोर्टी-टू परिवार में तीन नए सदस्य शामिल हो गए। क्लासिक लेजेंड्स को इस बात की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि इसके मॉडल लाइन-अप में शामिल की गई नई बाइक्स कंपनी के सभी डीलरशिप में उपलब्ध होंगे।
जावा 42 सही मायने में ‘रेट्रो कूल’ रिवॉल्यूशन को आगे ले जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2018 में इसके लॉन्च के साथ की गई थी और अब इसमें क्लासिक स्पोर्ट्स बाइक की विशेषताओं को भी शामिल किया गया है।
इस नई मोटरसाइकिल के आगमन के बारे में बताते हुए, आशीष सिंह जोशी, CEO – क्लासिक लेजेंड्स ने कहा, “पिछले साल हमने बाइक्स के BS6 वर्जन को लॉन्च किया। लेकिन हमारी कोशिश यहीं खत्म नहीं हुई और हमने खुद से ही मुकाबला करते हुए अपने मोटरसाइकिलों के प्रदर्शन और अनुभव को ओर बेहतर बनाया है, जिसे हमने 2.1 का नाम दिया है। हमने एग्जॉस्ट नोट को और ज्यादा थ्रोटी तथा पहले की तुलना में अधिक आकर्षक बनाया है, साथ ही हमने सीट का आकार बढ़ाया है तथा लुक को और जोरदार बनाने के लिए हमने क्रॉस पोर्ट इंजन में थोड़े सुधार किए हैं।
हमारे ग्राहकों ने शुरू से ही जावा 42 का उपयोग अपनी रचनात्मकता की अभिव्यक्ति के लिए एक कैनवस के रूप में किया है। इस बात से प्रेरणा लेते हुए, हमने स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में ‘क्लासिक स्पोर्ट्स’ स्ट्राइप्स, अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, ट्रिप मीटर और एक्सेसरीज़ के रूप में फ्लाई-स्क्रीन और हेडलैंप ग्रिल के साथ तीन नए कलर स्कीम को शामिल किया है। जावा और फोर्टी-टू बाइक्स की पूरी रेंज में टेक्नोलॉजी से जुड़े सभी अपडेट उपलब्ध होंगे, साथ ही ग्राहकों के पास नए एक्सेसरीज़ चुनने का विकल्प भी होगा ।
इस मोटरसाइकिल के बारे में
मोटरसाइकिल के दमदार परफॉर्मेंस की तरह इस के लुक को भी शानदार बनाने के लिए, इसे बाहर की तरफ से ‘स्पोर्टी क्लासिक’ बनावट से सुसज्जित किया गया है। मोटरसाइकिल की कलर स्कीम देखने वालों को तुरंत आकर्षित करती है, जिसमें बेहद शानदार तीन नए रंगों के साथ-साथ मोटरसाइकिल के मशीन वाले हिस्सों में ऑल-ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहक ओरियन रेड, सीरियस व्हाइट और ऑलस्टार ब्लैक रंगों के विकल्पों में अपनी पसंदीदा बाइक चुन सकते हैं। इसके स्वरूप को और ज्यादा स्पोर्टी बनाने के लिए, मोटरसाइकिल की लंबाई के समानांतर भूरे रंग की एक क्लासिक स्पोर्ट्स स्ट्राइप लगाई गई है ।
– अलॉय वील्स के साथ है ट्यूबलेस टायर
– तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध ( ओरियन रेड, सीरियस व्हाइट और ऑलस्टार ब्लैक)
– इंजन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं
क्लासिक लिजेंड ने जावा 42 वर्ज़न 2.1 को भारत में 1,83,942 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की क़ीमत पर लॉन्च किया है। इससे पहले 2.0 वर्ज़न BS6 नियम के तहत पिछले वर्ष लॉन्च हुई थी। अब 2.1 वर्जन को नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया है।
यह वायर-स्पोक वील की जगह अब अलॉय वील्स के साथ ट्यूबलेस टायर में नज़र आएगी। यह ब्लैक फ़िनिश के इंजन, एग्ज़ॉस्ट, कैनिस्टर, आगे फ़ोर्क कवर्स व पीछे स्प्रिंग्स के साथ डार्क थीम में तैयार की गई है। साथ ही इसे नया लुक देने के लिए रेसिंग पट्टी को फ़्यूल टैंक से पीछे के मडगार्ड तक शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें आरामदायक सीट्स जैसे नए बदलाव के साथ-साथ फ़्लाइस्क्रीन और हेडलैम्प ग्रिल विकल्प के तौर पर उपलब्ध है।
अलॉय वील्स और डिज़ाइन जैसे बदलाव के अलावा इसमें पहले की तरह ही दोहरे क्रैडल फ्रेम, आगे टेलिस्कोपिक फ़ोर्क्स, पीछे प्री-लोड एड्जस्टेबल ट्विन स्प्रिंग्स, आगे 280mm का डिस्क, वहीं पीछे 240mm को रोटर ब्रेक और दोहरे चैनल के एबीएस मौजूद हैं। आगे 90/90-18 व पीछे 120/80-17 एमआरएफ़ टायर्स के साथ अलॉय वील्स कवर दिए गए हैं। यह मोटरसाइकल ओरियन रेड, सिरियस वाइट और ऑल स्टार ब्लैक के तीन रंग विकल्पों में नज़र आएगी।
इंजन
नई Jawa 42 में 293cc लिक्विड-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 27.33 PS का अधिकतम पावर और 27.02 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक, यह क्रॉस पोर्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाला ‘पहला सिंगल-सिलेंडर इंजन है।’ जावा का दावा है कि इसने इंजन के ओवरऑल पावर डिलीवरी को बेहतर बनाने के लिए भी काम किया है। इसने थ्रॉटल रिस्पॉन्स को बेहतर बनाया है ताकि बेहतर ईंधन भरने से यह ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी।
फीचर्स
जोशी ने कहा कि, “हमारे ग्राहकों ने हमेशा अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने के लिए 42 को कैनवस के रूप में इस्तेमाल किया है। इससे प्रेरित होकर, हमने क्लासिक स्पोर्ट्स स्ट्राइप्स समेत तीन नए कलर स्कीम शामिल किए हैं। इसके साथ ही अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स और ट्रिप मीटर स्टैंडर्ड फिटिंग के रूप में दी हैं। और एसेसरीज के तौर पर फ्लाई-स्क्रीन और हेडलैम्प ग्रिल दी गई हैं। तकनीकी अपडेट पूरे जावा और जावा 42 रेंज में उपलब्ध होंगे और ग्राहकों के पास नई एसेसरीज चुनने का विकल्प भी होगा।”