बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही भाजपा के अंदर से ही सवाल उठने लगे हैं। बाढ़ से BJP विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में अगड़ी जातियों की अनदेखी हुई है, कई दागियों को मंत्री बनाया गया है, जिनपर पहले से चार्जशीट है। BJP विधायक ज्ञानू ने यह भी कहा है कि जातीय समीकरण का जरा भी ख्याल नहीं रखा गया है। BJP के कुछ खास लोगों ने अपने चंगुल के लोगों को मंत्री का पद दिलाया है। अगड़ी जाति के बिल्कुल खिलाफ काम किया गया है।
आधी सीटों पर अगड़ी जाति की हुई जीत
BJP विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आधी सीटों पर अगड़ी जाति के लोग जीत कर आए हैं। लेकिन एक भी उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है। कुछ खास जाति के लोग चाहते हैं कि अपर कास्ट को BJP से दूर कर दें। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान वाला हाल बिहार का भी कर देना चाहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सामने गलत तस्वीर पेश कर गलत लोगों को मंत्री बनवाया गया है। मंत्री पद की रेस में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कहीं से भी मंत्री पद की रेस में नहीं था।