बिहार की सियासत के कई नामचीन चेहरे बुधवार को बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी में जो बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल होने वाले हैं उनमें पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधायक नगीना देवी के अलावा डिप्टी मेयर मीरा देवी पटना साहिब से पूर्व प्रत्याशी संतोष मेहता समेत 10 बड़े लोग शामिल हैं. दिन के 10 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इस मिलन समारोह में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहेंगे.
बीजेपी में शामिल होने वालों में आरजेडी नेता और पूर्व सांसद सीताराम यादव, राजद के पूर्व विधायक दिलीप यादव, पूर्व सांसद रामदेव मांझी, बथनाहा की पूर्व विधायक नगीना देवी, पटना सिटी से चुनाव लड़ चुके संतोष मेहता, पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा कुमारी भी हैं. इनके अलावा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कई नेता और कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए.
बीजेपी कार्यालय में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन. पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधायक सुबोध पासवान, दिलीप कुमार यादव, पूर्व एमएलसी, पूर्व सांसद रामजी मांझी, पूर्व विधायक नगीना देवी, कंग्रेस नेत्री अनिता यादव, मीरा देवी उप महापौर पटना ,पूर्व उप महापौर पटना संतोष मेहता, सहित कई लोग बीजेपी में हुए शामिल. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता. मिलन समारोह में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी , मंत्री रामसूरत राय सहित कई नेता मौजूद