राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत अभी भी बिगड़ी हुई है। दिल्ली AIIMS में उनका हाल जानने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव दिल्ली में ही हैं। उन्होंने लालू प्रसाद के समर्थकों से अपील की है कि उनके शुभचिंतक जहां भी हैं वहीं से लालू जी के लिए दुआ करें, AIIMS नहीं आएं। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली में ही हैं। बड़े बेटे तेजप्रताप पिता के ठीक होने के लिए पटना में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। लालू प्रसाद का इलाज AIIMS के क्रिटिकल केयर में चल रहा है। डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में बनाई गई डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
तेजप्रताप ने की ‘आजाद पत्र’ लिखने की अपील
राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव बिहार निवास के कमरा नंबर 104 और 105 में ठहरे हुए हैं। दिल्ली में परिवार के लोगों के अलावा लालू प्रसाद के विश्वासी भोला यादव और राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी हैं। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप रांची में लालू प्रसाद से मिलकर पहले ही पटना आ चुके हैं। उन्होंने लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपने सरकारी आवास पर भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन किया है। इसके लिए वृंदावन से वाचक आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को कोर्ट को रिहा करे। इसके लिए उन्होंने शुभचिंतकों से ‘आजाद पत्र’ लिखने की अपील की। उन्होंने लालू प्रसाद को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था।
लालू के साथ तेजस्वी और राबड़ी भी गईं दिल्ली
22 जनवरी को लालू की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें देखने के लिए तेजस्वी यादव चार्टर्ड प्लेन से 23 जनवरी की शाम 5:24 बजे रांची के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ तेजप्रताप, मां राबड़ी देवी और लालू परिवार के करीबी संजय यादव तथा रमीज नेमत भी गए थे। उस दिन राजद की होने वाली बैठक भी अचानक स्थगित कर दी गई थी। जब लालू प्रसाद को दिल्ली AIIMS भेजने का निर्णय हुआ तो तेजस्वी और राबड़ी देवी भी दिल्ली चली गईं।
22 जनवरी की शाम अचानक बिगड़ी थी तबीयत
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की तबीयत 22 जनवरी की शाम अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। निमोनिया के लक्षण भी नजर आ रहे थे। रांची के रिम्स में लालू की कोरोना की जांच के लिए एंटीजन टेस्ट भी कराया गया, जो निगेटिव आया। रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद के मुताबिक, लालू प्रसाद की किडनी 25% काम कर रही है। पहले के मुकाबले 10% गिरावट है। अगर 10-12% की और गिरावट आई तो लालू को डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है। दो साल तक इन्सुलिन और डॉक्टर्स की निगरानी में किडनी ने बेहतर काम किया, लेकिन अब यह फिर बिगड़ रही है। लालू डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी, क्रॉनिक किडनी डिजीज (स्टेज थ्री) जैसी बीमारियों का इलाज करवा रहे हैं।