गांधी मैदान में हाेने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना योद्धाओं के लिए अलग दीर्घा बनाया जा रहा है। 75 कोरोना योद्धाओं काे अामंत्रित करने के लिए सूची तैयार की गई है। शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने तैयारी का जायजा लिया। इस दाैरान संबंधित अधिकारियों को 23 जनवरी तक सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। डीएम काे तैयारी की हर दिन मॉनिटरिंग करने काे कहा। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान के अंदर और बाहर सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती हाेगी।
प्रवेश और निकासी द्वार पर भी पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। 24 जनवरी काे परेड का फुल ड्रेस कोड रिहर्सल हाेगा। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, पीए सिस्टम आदि की व्यवस्था करने, परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। माैके पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, उप विकास आयुक्त रिची पांडे, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश उपस्थित थे।
परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियां
परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सीआईएसफ, जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी, आर्मी, स्काउट, फायर ब्रिगेड आदि शामिल हाेंगे। समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत थर्मल स्कैनिंग, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस आदि का अनुपालन कराया जाएगा।
10 विभागों की निकलेगी झांकी
- कला संस्कृति एवं युवा विभाग: बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप।
- पर्यटन निदेशालय: वैशाली कोल्हुआ से जुड़े मुख्य पर्यटक स्थल।
- भवन निर्माण विभाग: बापू टावर।
- कृषि विभाग: बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020
- शिक्षा विभाग: ऑनलाइन शिक्षा-वक्त की जरूरत
- स्वास्थ्य विभाग: जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।
- महिला विकास निगम एवं जीविका: सशक्त महिला।
- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और वन विभाग: इको टूरिज्म।
- जल संसाधन विभाग और लघु सिंचाई विभाग: हर खेत को पानी।
- उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान और उद्योग विभाग: आत्मनिर्भर बिहार।
परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियां
परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सीआईएसफ, जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी, आर्मी, स्काउट, फायर ब्रिगेड आदि शामिल हाेंगे। समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत थर्मल स्कैनिंग, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस आदि का अनुपालन कराया जाएगा।