बिहार विधान परिषद को दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और वीआईपी प्रमुख व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा जाने से खाली हुई सीट पर शाहनवाज हुसैन ने नामांकन किया है, जिनका कार्यकाल छह मई, 2024 तक रहेगा।दोनों सीटों के लिए कोई और नामांकन नहीं हुआ है। इसलिए इनकी जीत तय मानी जा रही है। 21 जनवरी को नाम वापसी के दिन दोनों नेताओं को प्रमाणपत्र दे दिया जाएगा।
राज्य में कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बडा ऐलान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बहुत जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि अगले १० दिनों के अंदर कभी भी इस बात की घोषणा की जा सकती है। इससे पहले यह बात सामने आई थी कि मंगलवार को राजभवन में कैबिनेट के नये मंत्री शपथ ले सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन बातों पर विराम लगा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि कैबिनेट विस्तार को लेकर सारी बातें पूरी हो चुकी हैं‚ सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकि है‚ जो अगले दो से दस दिन के अंदर कर दी जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार में कोई विवाद नहीं है और सब कुछ ऑल इज वेल है।
नीतीश कुमार ने अपने इन बातों से विपक्ष की मंशाओं पर पानी फेरते हुए साफ कर दिया है कि राजग सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा‚ अभी पूरा ध्यान बिहार के कैबिनेट विस्तार पर है। जहां तक कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में पार्टी सांसदों को जगह मिलने की बात है‚ उस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। बता दें कि दिसम्बर माह के अंत में हुए जदयू की समीक्षा बैठक में पार्टी ने केंद्र में हिस्सा देने की बात कही थी‚ लेकिन ऐसा लगता है कि अब जदयू फिलहाल इस पर चर्चा नहीं करना चाहती है।
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के साथ सिर्फ १४ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। इनमें दो डिप्टी सीएम भी शामिल हैं। राज्य में ३६ मंत्रियों का प्रावधान है। नीतीश के ऑल इज वेल के बयान से राजद की उम्मीदों को बडा झटका लगा है‚ जो पिछले एक माह से राजग में टूट की बात करते आ रहे थे और नीतीश को भाजपा से रिश्ता तोडने की मांग कर रहे थे। अगले २ से १० दिनों के अंदर कभी भी कैबिनेट विस्तार की हो सकती है घोषणा ,केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू सांसदों के शामिल होने पर अभी नहीं हुई है कोई चर्चा
मालूम हो कि इसके पहले भी वर्ष 2006 में जब सुशील मोदी ने भागलपुर लोकसभा सीट छोड़ी थी तो शाहनवाज उपचुनाव में उम्मीदवार बने और जीते। वहीं पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के विधायक बनने से रिक्त हुई सीट पर मुकेश सहनी ने नामांकन किया है। इनका कार्यकाल 21 जुलाई, 2022 तक रहेगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंगल पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सांसद सुशील कुमार मोदी समेत अन्य नेता और समर्थक मौजूद थे।