बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है और उनके द्वारा आम लोगों को कीड़े-मकोड़ों की तरह मारा जा रहा है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा, “बिहार में कानून व्यवस्था की इतनी बदहाल स्थिति है कि अपराधियों द्वारा आम जनों को कीड़े-मकोड़े की तरह मारा जा रहा है. सरकार गुंडों के सामने आत्मसमर्पण कर चुकी है.”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने तंज कसा और उन्हें अनुकंपाई मुख्यमंत्री बताया जिनकी कैबिनेट और गठबंधन के नेता समेत प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी नहीं सुनते हैं. तेजस्वी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
पार्टी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार के लोगों की तुलना कीड़े-मकोड़ों से कर तेजस्वी यादव ने जनता को अपमानित किया है. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव में मिली हार की खुन्नस बिहार के लोगों को अपमानित करके निकाल रहे हैं.
तेजस्वी पर तंज कसते हुए अरविंद कुमार सिंह ने कहा “ मेवा के लिए लार टपकाने से राजनीति के बियाबान में भी जगह नहीं मिलेगी”. ऐसे बयानों के लिए बिहार की जनता तेजस्वी को माफ नहीं करेगी.