बिहार में राजनीतिक दिग्गजों और वीआईपी नेताओं की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राज्य में सुरक्षा आकलन (Security Assessment) के आधार पर कई नेताओं की सुरक्षा श्रेणियों में बड़े बदलाव किए गए हैं। 16 जनवरी, 2026 को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद, गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र जारी कर इन बदलावों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है। इस फेरबदल में किसी की सुरक्षा बढ़ाई गई है, तो किसी की घटाई गई है, जबकि कुछ नेताओं को दी गई सुरक्षा पूरी तरह समाप्त कर दी गई है।
तेजस्वी की सुरक्षा में कटौती
इस सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का है। अब तक जेड (Z) श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहने वाले तेजस्वी की सुरक्षा को घटाकर अब वाई प्लस (Y+) कर दिया गया है। हालांकि, विभाग ने स्पष्ट किया है कि उन्हें एस्कॉर्ट वाहन की सुविधा मिलती रहेगी। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए उन्हें वाई प्लस (Y+) श्रेणी के साथ एक विशेष एस्कॉर्ट गाड़ी प्रदान की गई है।
नितिन नवीन को बुलेटप्रूफ कवच
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता नितिन नवीन की सुरक्षा में बड़ा इजाफा किया गया है। उन्हें अब जेड (Z) लेवल की सुरक्षा के साथ-साथ बुलेटप्रूफ वाहन की सुविधा भी मिलेगी। इसी तरह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, पूर्व मंत्री मंगल पांडे और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह को भी जेड (Z) श्रेणी की उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान की गई है। सांसद विवेक ठाकुर की सुरक्षा को भी ‘वाई’ से बढ़ाकर ‘वाई प्लस’ कर दिया गया है।
शत्रुघ्न सिन्हा की सुरक्षा घटी
सुरक्षा पुनर्मूल्यांकन के बाद कई पूर्व दिग्गजों की सुरक्षा कम की गई है। ‘बिहारी बाबू’ के नाम से चर्चित पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की सुरक्षा जेड (Z) से घटाकर वाई (Y) श्रेणी की कर दी गई है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की सुरक्षा को भी वाई प्लस (Y+) से घटाकर न्यूनतम एक्स (X) श्रेणी में डाल दिया गया है। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और कांग्रेस के पूर्व विधायक शकील अहमद की सुरक्षा भी अब केवल एक्स (X) श्रेणी की रह गई है।
सुरक्षा पूरी तरह समाप्त
गृह विभाग ने तीन कद्दावर नेताओं की सुरक्षा को अनावश्यक मानते हुए पूरी तरह वापस ले लिया है। इनमें कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधान पार्षद मदन मोहन झा, और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी शामिल हैं। इन नेताओं के पास अब कोई सरकारी सुरक्षा घेरा नहीं होगा। जमुई सांसद अरुण भारती को वाई प्लस (Y+), जबकि अख्तरुल इमान को वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। जदयू विधान पार्षद संजय कुमार सिंह को वाई (Y) श्रेणी के साथ एस्कॉर्ट वाहन दिया गया है, वहीं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन को पहली बार एक्स (X) श्रेणी की सुरक्षा के दायरे में लाया गया है।






